रायपुर: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 100 से अधिक हो (corona cases increase in chhattisgarh ) गई है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 136 हो गई है. छत्तीसगढ़ में आज 1 हजार 51 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 20 संक्रमित मरीज मिले हैं. आज प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.90 फीसद है. छत्तीसगढ़ में आज कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. प्रदेश के 6 जिलों में आज 20 संक्रमित मरीज मिले हैं.
एक्टिव मरीज की संख्या: छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज की संख्या 136 है, जिसमें सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रायपुर में हैं. रायपुर में 51 एक्टिव मरीज हैं. इसके अलावा बिलासपुर में 26, दुर्ग में 13, सरगुजा में 9, राजनंदगांव, जशपुर और कोरिया में 4-4, बेमेतरा, जांजगीर चांपा, गौरेला पेंड्रा मरवाही, बस्तर में 3-3 एक्टिव मरीज हैं. सरगुजा, कबीरधाम, सूरजपुर, बलरामपुर, रायगढ़, बालोद में 2-2, बलौदा बाजार, महासमुंद, कोरबा में 1-1 एक्टिव मरीज हैं.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन
रायपुर में बढ़ते कोरोना को लेकर गाइडलाइन:
- शहर में भीड़भाड़ वाली जगहों पर, सार्वजनिक सभागृह, मार्केट, मंदिरों में मास्क पहनने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाए.
- अस्पतालों में ओपीडी और आईपीडी में आने वाले मरीज और अस्पतालों में एडमिट होने वाले सभी मरीजों में भी लक्षण के अनुसार उनकी कोविड जांच की जाए.
- शहर में भीड़ भाड़ वाली जगह, सार्वजनिक सभागृह, मार्केट, मंदिर में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन किया जए.
- जब तक जरूरी ना हो भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे.
- कोविड-19 टीकाकरण की प्रिकॉशन बहुत जरूरी है. टीकाकरण को लेकर स्थानीय स्तर पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त केंद्र स्थापित किया जाए.