रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत के आंकड़े कम नहीं होने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रदेश में गुरुवार को 191 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है. वहीं गुरुवार को प्रदेश में 15804 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कुल 61,006 कोरोना टेस्ट हुए हैं. 15003 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर वापस अपने घर पहुंचे हैं. प्रदेश में पिछले 20 दिनों से लॉकडाउन है. बावजूद इसके कोरोना संक्रमण के आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह में 97,580 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए
छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट में सुधार देखा गया है. रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना मरीज ठीक हो रहे हैं. पिछले तीन दिनों से प्रतिदिन 14 हजार से अधिक लोग कोरोना को मात दे रहे हैं. इस दौरान कुल 43 हजार 674 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश भर में पिछले 22 अप्रैल से 28 अप्रैल तक 97 हजार 580 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान विभिन्न अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में इलाज करा रहे 1937 और होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे 95 हजार 643 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है.
'1 मई से 18+ लोगों को टीका लगाने के लिए हमारे पास वैक्सीन नहीं'
प्रदेश में पिछले एक सप्ताह में 3.78 लाख से अधिक सैंपलों की जांच
कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए रोज बड़ी संख्या में सैंपलों की जांच की जा रही है. प्रदेश में पिछले एक सप्ताह में तीन लाख 78 हजार 368 सैंपलों की जांच की गई है. इस दौरान रोजाना औसतन 54 हजार से अधिक सैंपलों की जांच हुई है. 28 अप्रैल को सर्वाधिक 59 हजार 402 सैंपल की जांच की गई हैं.