ETV Bharat / state

एक दिन में 10,521 नए केस और 82 की मौत - छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. रविवार को प्रदेश में 10,521 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 5,707 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 90,277 पहुंच गई है.

corona-cases-in-chhattisgarh-on-11-april
एक दिन में 10,521 नए केस और 82 की मौत
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 10:54 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू हो गया है. रविवार को 24 घंटे के भीतर 82 लोगों की मौत हुई है. वहीं 10,521 नए मरीज मिले हैं. रविवार को को एक्टिव केस की संख्या 90,277 पहुंच गई है.

राजधानी रायपुर में कोरोना बेलगाम

रायपुर में रविवार को 2833 नए मरीज मिले हैं. राजधानी में 9 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने सख्त पाबंदियां लागू की हैं. कोरोना की दूसरी लहर में रायपुर देश के किसी राज्य की पहली राजधानी है जहां इतना लंबा लॉकडाउन लगाया गया है.

छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR जांच होगी जरूरी

दुर्ग में लगातार हालात खराब

दुर्ग में 1650 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दुर्ग में 6 अप्रैल से लॉकडाउन लागू है. लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हुई है. 9 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हो गई.

11 अप्रैल के आंकड़े

  • नए एक्टिव केस- 10,521
  • कुल एक्टिव केस - 90, 277
  • अबतक कुल पॉजिटिव-443297
  • रविवार को मौत-82
  • अबतक कुल मौत-4899

राज्य के टॉप 5 जिले में एक्टिव केस

  • रायपुर- 22, 726
  • दुर्ग- 16, 758
  • राजनांदगांव- 8929
  • बिलासपुर- 5113
  • महासमुंद- 4042

लगतार बढ़ रही मरीजों की संख्या

तारीखनए मरीज
1 अप्रैल 4617
2 अप्रैल 4174
3 अप्रैल 5818
4 अप्रैल 5250
5 अप्रैल7302
6 अप्रैल 9921
7 अप्रैल 10310
8 अप्रैल 10652
9 अप्रैल11447
10 अप्रैल14098
11 अप्रैल10521

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू हो गया है. रविवार को 24 घंटे के भीतर 82 लोगों की मौत हुई है. वहीं 10,521 नए मरीज मिले हैं. रविवार को को एक्टिव केस की संख्या 90,277 पहुंच गई है.

राजधानी रायपुर में कोरोना बेलगाम

रायपुर में रविवार को 2833 नए मरीज मिले हैं. राजधानी में 9 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने सख्त पाबंदियां लागू की हैं. कोरोना की दूसरी लहर में रायपुर देश के किसी राज्य की पहली राजधानी है जहां इतना लंबा लॉकडाउन लगाया गया है.

छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR जांच होगी जरूरी

दुर्ग में लगातार हालात खराब

दुर्ग में 1650 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दुर्ग में 6 अप्रैल से लॉकडाउन लागू है. लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हुई है. 9 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हो गई.

11 अप्रैल के आंकड़े

  • नए एक्टिव केस- 10,521
  • कुल एक्टिव केस - 90, 277
  • अबतक कुल पॉजिटिव-443297
  • रविवार को मौत-82
  • अबतक कुल मौत-4899

राज्य के टॉप 5 जिले में एक्टिव केस

  • रायपुर- 22, 726
  • दुर्ग- 16, 758
  • राजनांदगांव- 8929
  • बिलासपुर- 5113
  • महासमुंद- 4042

लगतार बढ़ रही मरीजों की संख्या

तारीखनए मरीज
1 अप्रैल 4617
2 अप्रैल 4174
3 अप्रैल 5818
4 अप्रैल 5250
5 अप्रैल7302
6 अप्रैल 9921
7 अप्रैल 10310
8 अप्रैल 10652
9 अप्रैल11447
10 अप्रैल14098
11 अप्रैल10521
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.