रायपुर : महानदी के विश्राम गृह सभा कक्ष में रेलवे के अधिकारियों की समन्वय बैठक हुई. बैठक में रेलवे सुरक्षा बल के मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुराग मीना, IPS बालाजी राव और पुलिस अधीक्षक रेल मौजूद रहे.
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुन्दर गुप्ता उपस्थित रहे. समन्वय मीटिंग में थाना प्रभारियों सहित रेलवे सुरक्षा बल के 18 अधिकारियों और शासकीय रेल पुलिस के 15 अधिकारियों ने हिस्सा लिया, जिसमें रेल यात्रियों खासकर महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विचार-विमर्श किया गया.
बैठक में रेलवे स्टेशन रायपुर स्थित सरक्युलेटिंग एरिया की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने, पार्किंग व्यवस्था और यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखने के लिए व्यापक कार्य योजना बनाने पर सहमति बनी.