रायपुर: नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया ने मध्यान्ह भोजन योजना के तहत आरंग में कुकिंग प्रतियोगिता कराई, जिसमें विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया.
प्रतियोगिता में 19 संकुल केंद्र के प्रतिभागियों का चयन किया गया था.
कार्यक्रम में डहरिया ने कहा कि मध्यान्ह भोजन जैसे महत्वपूर्ण योजना का संचालन सराहनीय है. मध्यान्ह भोजन के माध्यम से न सिर्फ बच्चों को रुचिकर भोजन दे रहे हैं, बल्कि कुपोषण को भी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. यह सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. आज के बच्चे कल के भविष्य हैं. बच्चों को पोष्टिक आहार देने मैदानी क्षेत्रों के साथ-साथ प्रदेश के दूरस्थ अंचलों में भी पोषण आहार देने की व्यवस्था की गई है.
उन्होंने समूह की महिलाओं को साफ-सफाई के साथ पोषकयुक्त स्वादिष्ट भोजन बच्चों को खिलाने की अपील की.
पढ़ें- रायपुर में येलो अलर्ट ने बढ़ाई परेशानी, रुक-रुककर हो रही बारिश से लोग बेहाल
इन समूहों ने जीता पुरस्कार
⦁ प्रथम- गुरु घासीदास स्व सहायता समूह, संकुल केंद्र गुल्लू
⦁ द्वितीय- मिडिल स्कूल भानसोज चंद्रहासिनी, स्व सहायता समूह
⦁ तृतीय- पूर्व माध्यमिक बैसिक शाला संकुल केंद्र आरंग, सीता देवी स्व सहायता समूह