रायपुर: 22 फरवरी को भिलाई में 19वां मिस्टर छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता का आयोजन होने वाला है.जिसके लिए जिला बॉडी बिल्डिंग संघ के तत्वाधान में बॉडी बिल्डिर महिला और पुरुष के चयन के लिए एक आयोजन किया गया. आयोजन पंडरी स्थित वन विभाग के खेल परिसर में किया गया. जिसमें जिला बॉडी बिल्डिंग संघ के सचिव मानिक ताम्रकार शामिल हुए.
19वां मिस्टर छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता में 1 लाख रुपए का इनाम रखा गया है. इस आयोजन में महिलाओं और पुरुषों के साथ ही दिव्यांग बॉडी बिल्डर भी हिस्सा ले रहे हैं.
महिला और पुरुषों के साथ दिव्यांग भी ले रहे हिस्सा
प्रतियोगिता के लिए रायपुर के विभिन्न वर्ग के प्रतिभागियों का चयन किया गया है जो 22 फरवरी को भिलाई में आयोजित मिस्टर छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. बॉडी बिल्डिंग संघ के सचिव मानिक ताम्रकार ने बताया कि बुधवार को प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों का चयन विभिन्न वजन और वर्गों के आधार पर किया गया है. जो कि 22 फरवरी को भिलाई में आयोजित 19वें मिस्टर छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. साथ ही मिस्टर छत्तीसगढ़ दिव्यांग बनने वाले बॉडी बिल्डर को 21 हजार का अलग से नगद पुरस्कार दिया जाएगा.