ETV Bharat / state

रायपुर नगर निगम का जोन इलेक्शन खत्म, देखें कहां, किसने मारी बाजी - Raipur zone presidents election

रायपुर में नगर निगम के जोन अध्यक्षों के चुनाव में कांग्रेस ने परचम लहराया है. 10 में 8 जोन कांग्रेस के खाते में गए हैं. वहीं भाजपा को 2 जोन से संतोष करना पड़ा.

bjp-congress-announced-candidates-for-zone-president-election-
8 जोन पर कांग्रेस का कब्जा
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 2:16 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 2:47 PM IST

रायपुर: रायपुर नगर निगम के 10 जोन में अध्यक्षों के लिए चुनाव संपन्न हुआ. इस इलेक्शन में भी कांग्रेस, बीजपी पर भारी पड़ी. 10 में से 8 जोन कांग्रेस के खाते में गए हैं. वहीं दो जोन पर बीजेपी ने कब्जा जमाया है. नतीजों में जोन क्रमांक 1 और 3 में बीजेपी ने जीत हासिल की है. जोन एक से बीजेपी के विनोद अग्रवाल और जोन 3 से बीजेपी के प्रमोद साहू ने जीत दर्ज की है.

विजयी प्रत्याशी

कांग्रेस के जीते उम्मीदवारों के नाम

  • जोन-2 बंटी होरा
  • जोन-4 प्रमोद दुबे
  • जोन-5 मन्नु विजेता यादव
  • जोन-6 निशा देवेंद्र यादव
  • जोन-7 मनिराम साहू
  • जोन-8 घनश्याम छत्री
  • जोन-9 प्रमोद मिश्रा


बीजेपी के विजयी उम्मीदवारों के नाम

  • जोन- 1- विनोद अग्रवाल
  • जोन -3 से प्रमोद साहू ने जीत दर्ज की

जीते हुए प्रत्याशियों ने खुशी जताते हुए मिलकर काम करने की बात कही है.

रायपुर: रायपुर नगर निगम के 10 जोन में अध्यक्षों के लिए चुनाव संपन्न हुआ. इस इलेक्शन में भी कांग्रेस, बीजपी पर भारी पड़ी. 10 में से 8 जोन कांग्रेस के खाते में गए हैं. वहीं दो जोन पर बीजेपी ने कब्जा जमाया है. नतीजों में जोन क्रमांक 1 और 3 में बीजेपी ने जीत हासिल की है. जोन एक से बीजेपी के विनोद अग्रवाल और जोन 3 से बीजेपी के प्रमोद साहू ने जीत दर्ज की है.

विजयी प्रत्याशी

कांग्रेस के जीते उम्मीदवारों के नाम

  • जोन-2 बंटी होरा
  • जोन-4 प्रमोद दुबे
  • जोन-5 मन्नु विजेता यादव
  • जोन-6 निशा देवेंद्र यादव
  • जोन-7 मनिराम साहू
  • जोन-8 घनश्याम छत्री
  • जोन-9 प्रमोद मिश्रा


बीजेपी के विजयी उम्मीदवारों के नाम

  • जोन- 1- विनोद अग्रवाल
  • जोन -3 से प्रमोद साहू ने जीत दर्ज की

जीते हुए प्रत्याशियों ने खुशी जताते हुए मिलकर काम करने की बात कही है.

Last Updated : Jun 11, 2020, 2:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.