ETV Bharat / state

मरवाही और मध्यप्रदेश में जीतेगी कांग्रेस: ताम्रध्वज साहू - मरवाही उपचुनाव 2020

मरवाही और मध्यप्रदेश में महासंग्राम को लेकर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बयान जारी किया है. साहू ने कहा है कि परिस्थितियों के अनुसार मध्यप्रदेश और मरवाही में कांग्रेस की जीत होनी है.

tamradhwaj sahu
ताम्रध्वज साहू
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 3:19 PM IST

रायपुर: मरवाही और मध्यप्रदेश का महासंग्राम जारी है. वोटरों के साथ ही प्रत्याशियों ने भी मतदान कर दिया है. मध्यप्रदेश और मरवाही के उपचुनाव को लेकर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मरवाही और मध्यप्रदेश में कंग्रेस की जीत की बात कही है.

'कांग्रेस के पक्ष में लहर'

ताम्रध्वज साहू ने बयान जारी करते हुए कहा है कि दोनों ही स्थानों की परिस्थितियों के अनुसार कांग्रेस जीतने जा रही है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में लोगों के मन में यह भाव है कि विधायकों ने पार्टी के साथ धोखा किया, विश्वासघात किया है और इसलिए एक बार फिर कांग्रेस के पक्ष में लोग अपना मत देने जा रहे हैं. साहू ने कहा कि हमने अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव क्षेत्रों में भेजा था उनकी ड्यूटी लगाई थी. सभी क्षेत्रों से कांग्रेस के पक्ष में बेहतर रुझान की जानकारी मिल रही है.

पढ़ें: मरवाही का महासमर: नेताओं के अपने-अपने दावे, जनता का वोट तय करेगा प्रत्याशियों का भविष्य


मरवाही उपचुनाव को लेकर साहू ने कहा कि मरवाही में कांग्रेस परंपरागत रूप से जीतती आ रही है. एक बार फिर बड़े मतों से कांग्रेस की जीत होगी. वहीं अपमान और षड्यंत्र को लेकर चल रहे जुबानी जंग पर गृहमंत्री का कहना है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दिवंगत अजीत जोगी के खिलाफ किसी तरह की कोई अपमानजनक बात न करें. उन्होंने कहा कि जनता की मांग पर गौरेला पेंड्रा मरवाही को जिला बनाने का आसर देखने को मिला है. वहां की जनता कांग्रेस को विजयी बनाने का मन बना चुकी है. गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला बनने के बाद बड़े पैमाने पर विकास कार्य हुए हैं और यहीं वजह है कि इस बार मरवाही से कंग्रेस को जीत मिलेगी.

रायपुर: मरवाही और मध्यप्रदेश का महासंग्राम जारी है. वोटरों के साथ ही प्रत्याशियों ने भी मतदान कर दिया है. मध्यप्रदेश और मरवाही के उपचुनाव को लेकर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मरवाही और मध्यप्रदेश में कंग्रेस की जीत की बात कही है.

'कांग्रेस के पक्ष में लहर'

ताम्रध्वज साहू ने बयान जारी करते हुए कहा है कि दोनों ही स्थानों की परिस्थितियों के अनुसार कांग्रेस जीतने जा रही है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में लोगों के मन में यह भाव है कि विधायकों ने पार्टी के साथ धोखा किया, विश्वासघात किया है और इसलिए एक बार फिर कांग्रेस के पक्ष में लोग अपना मत देने जा रहे हैं. साहू ने कहा कि हमने अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव क्षेत्रों में भेजा था उनकी ड्यूटी लगाई थी. सभी क्षेत्रों से कांग्रेस के पक्ष में बेहतर रुझान की जानकारी मिल रही है.

पढ़ें: मरवाही का महासमर: नेताओं के अपने-अपने दावे, जनता का वोट तय करेगा प्रत्याशियों का भविष्य


मरवाही उपचुनाव को लेकर साहू ने कहा कि मरवाही में कांग्रेस परंपरागत रूप से जीतती आ रही है. एक बार फिर बड़े मतों से कांग्रेस की जीत होगी. वहीं अपमान और षड्यंत्र को लेकर चल रहे जुबानी जंग पर गृहमंत्री का कहना है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दिवंगत अजीत जोगी के खिलाफ किसी तरह की कोई अपमानजनक बात न करें. उन्होंने कहा कि जनता की मांग पर गौरेला पेंड्रा मरवाही को जिला बनाने का आसर देखने को मिला है. वहां की जनता कांग्रेस को विजयी बनाने का मन बना चुकी है. गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला बनने के बाद बड़े पैमाने पर विकास कार्य हुए हैं और यहीं वजह है कि इस बार मरवाही से कंग्रेस को जीत मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.