रायपुर: अंतागढ़ टेपकांड में मंतूराम पवार और नान घोटाला में शिवशंकर भट्ट की ओर से 164 का बयान दर्ज कराया गया है. इन दोनों के बयान दर्ज कराने के साथ ही प्रदेश की राजनीति गरमा गई है.
कांग्रेस ने शनिवार को प्रेसवार्ता के जरिए प्रदेशभर में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और अजीत जोगी का पुतला दहन करने का एलान किया है.
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा
⦁ अंतागढ़ टेपकांड हो या फिर नान घोटाला, इन दोनों की FIR भाजपा शासनकाल में ही दर्ज की गई थी.
⦁ इन पर कार्रवाई नहीं हुई, अब सत्ता परिवर्तन के बाद कांग्रेस सरकार इन मामलों की जांच कर रही है.
⦁ जांच में वही बातें सामने आ रही हैं, जिसका आरोप पहले ही कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया था.
⦁ कांग्रेस ने इस मामले की नए सिरे से जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन ने कहा
⦁ कांग्रेस ने 15 सितंबर को प्रदेशभर में दोनों पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह और अजीत जोगी के पुतले दहन का ऐलान किया है.
⦁ पुतला दहन जिला और ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा.