ETV Bharat / state

बीजेपी स्पष्ट करे कि राम मंदिर निर्माण का फैसला उनका है या सुप्रीम कोर्ट का: कांग्रेस - अयोध्या राम मंदिर

राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि 'भाजपा स्पष्ट करे कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण फैसला उनका है या सुप्रीम कोर्ट का'.

congress targeted bjp
कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 10:43 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता विकास तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कल जब धर्म नगरी अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम हो रहा था तब बीजेपी की प्रदेश इकाई यह प्रचारित करने में जुटी हुई थी कि राम मंदिर का निर्माण का फैसला भारतीय जनता पार्टी, आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद का है. वे इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देने का भ्रामक प्रचार कर रहे थे.

बीजेपी पर कांग्रेस का हमला

जबकि राम मंदिर और बाबरी मस्जिद विवाद का फैसला माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा किया गया और इस फैसले का स्वागत पूरे देश की 130 करोड़ जनता ने किया. यह किसी राजनीतिक पार्टी या किसी स्वयंसेवी संगठन का लिया गया फैसला नहीं था, यह फैसला देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट का दिया गया फैसला था.

कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को यह बताना चाहिए कि अगर यह मंदिर निर्माण का श्रेय भारतीय जनता पार्टी को जाता है तो क्या कारण थे कि प्रदेश के शिवरीनारायण मठ के प्रमुख महंत श्री रामसुंदर दास, गुरु घासीदास बाबा के वंशज, कबीरदास साहब के वंशज और आदिवासी समाज जो कि वनवास के समय भगवान राम, सीता माता और लक्ष्मण की सहायता की थी उन्हें अयोध्या के मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में बीजेपी ने आमंत्रित नहीं किया गया? जबकि इन्हीं के आशीर्वाद से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह 15 साल से प्रदेश में मुख्यमंत्री के पद पर सुशोभित थे.

पढ़ें-राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत गर्म, बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने

दूसरी ओर जब रायपुर स्थित राम मंदिर से छत्तीसगढ़ की पावन माटी और विभिन्न स्थानों का पवित्र जल लेकर जब सिंधी समाज के प्रमुख युधिष्ठिर लाल महाराज अयोध्या की ओर प्रस्थान कर रहे थे. तब चंद कदम दूर मौलश्री विहार के महलनुमा कोठियों में निवासरत पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कौशल्या माता के मायके की माटी और पवित्र जल को रवाना करने के लिए राम मंदिर नहीं गए और इस कार्यक्रम से दूरी बना ली.

बीजेपी पर हमला

दूसरे दिन पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व मंत्री रायपुर स्थित राम मंदिर पहुंचकर पूजा पाठ के कार्यक्रम में शामिल हुए. माता कौशल्या के मायके से धर्म गुरुओं को आमंत्रित नहीं करके भारतीय जनता पार्टी क्या संदेश देना चाहती हैं स्पष्ट करे.

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता विकास तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कल जब धर्म नगरी अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम हो रहा था तब बीजेपी की प्रदेश इकाई यह प्रचारित करने में जुटी हुई थी कि राम मंदिर का निर्माण का फैसला भारतीय जनता पार्टी, आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद का है. वे इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देने का भ्रामक प्रचार कर रहे थे.

बीजेपी पर कांग्रेस का हमला

जबकि राम मंदिर और बाबरी मस्जिद विवाद का फैसला माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा किया गया और इस फैसले का स्वागत पूरे देश की 130 करोड़ जनता ने किया. यह किसी राजनीतिक पार्टी या किसी स्वयंसेवी संगठन का लिया गया फैसला नहीं था, यह फैसला देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट का दिया गया फैसला था.

कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को यह बताना चाहिए कि अगर यह मंदिर निर्माण का श्रेय भारतीय जनता पार्टी को जाता है तो क्या कारण थे कि प्रदेश के शिवरीनारायण मठ के प्रमुख महंत श्री रामसुंदर दास, गुरु घासीदास बाबा के वंशज, कबीरदास साहब के वंशज और आदिवासी समाज जो कि वनवास के समय भगवान राम, सीता माता और लक्ष्मण की सहायता की थी उन्हें अयोध्या के मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में बीजेपी ने आमंत्रित नहीं किया गया? जबकि इन्हीं के आशीर्वाद से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह 15 साल से प्रदेश में मुख्यमंत्री के पद पर सुशोभित थे.

पढ़ें-राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत गर्म, बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने

दूसरी ओर जब रायपुर स्थित राम मंदिर से छत्तीसगढ़ की पावन माटी और विभिन्न स्थानों का पवित्र जल लेकर जब सिंधी समाज के प्रमुख युधिष्ठिर लाल महाराज अयोध्या की ओर प्रस्थान कर रहे थे. तब चंद कदम दूर मौलश्री विहार के महलनुमा कोठियों में निवासरत पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कौशल्या माता के मायके की माटी और पवित्र जल को रवाना करने के लिए राम मंदिर नहीं गए और इस कार्यक्रम से दूरी बना ली.

बीजेपी पर हमला

दूसरे दिन पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व मंत्री रायपुर स्थित राम मंदिर पहुंचकर पूजा पाठ के कार्यक्रम में शामिल हुए. माता कौशल्या के मायके से धर्म गुरुओं को आमंत्रित नहीं करके भारतीय जनता पार्टी क्या संदेश देना चाहती हैं स्पष्ट करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.