रायपुर : राजधानी के राजीव गांधी चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया. इस धरने में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कांग्रेस की ओर से नागरिक संशोधन बिल का विरोध किया जा रहा है. इसे राज्यसभा में पास न करने की मुहिम कांग्रेस ने छेड़ रखी है. कांग्रेस ने इस बिल को संविधान के खिलाफ बताते हुए अपना विरोध दर्ज कराया है.
बिल के विरोध में कांग्रेस ने सदन से लेकर सड़क तक की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने देश के समस्त प्रदेश मुख्यालयों में प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.