रायपुर: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा मंगलवार को दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचीं. शाम को कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक लेंगी तो वहीं बुधवार को एक पत्रकार वार्ता को भी संबोधित करेंगी. दोनों कार्यक्रम कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में रखे गए हैं. रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कुमारी शैलजा ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राहुल गांधी के मामले को लेकर भी केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.
भाजपा पर लगाया देश और समाज को बांटने का आरोप: राहुल गांधी के बयान को भाजपा ओबीसी का अपमान कह रही है. इस पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि "आप देख सकते हैं छत्तीसगढ़ में हमारे मुख्यमंत्री ओबीसी से हैं. राजस्थान में हमारे मुख्यमंत्री ओबीसी से हैं. यहां मैं फिर कहूंगी कि यह उनकी सोच है. हमारे देश को, समाज को हर तरह से बांटने का प्रयास करते हैं, चाहे धार्मिक रूप से, चाहे जाति के रूप से. जब इन्हें कुछ नहीं मिलता तो यह समाज को बांटने की बात करते हैं. ओबीसी का न मुद्दा था और न यह मुद्दा है. भाजपा इसे जितना भी मुद्दा बनाना चाहे, लेकिन यह मुद्दा नहीं होगा और न यहां की जनता ऐसे मुद्दे को एक्सेप्ट करेगी."
राहुल गांधी का घर छुड़वाने की बात करना भाजपा की ओछी सोच: राहुल गांधी को घर खाली करने के नोटिस पर कुमारी शैलजा ने कहा "आपने देखा है कि किस तरह बदले की भावना से भारतीय जनता पार्टी और मोदी जी की सरकार, हमारे नेताओं और शीर्ष नेताओं को दबाने की कोशिश कर रही है. लेकिन लोगों की आवाज को कैसे दबा सकते हैं. हमारा लोकतंत्र में विश्वास है. राहुल गांधी ने हमेशा लोगों के आवाज को, युवाओं की आवाज को उठाया है और वह आवाज कभी दब नहीं सकती. आप यह देख सकते हैं कि किस हद तक किस निम्न स्तर तक यह लोग जा सकते हैं. राहुल गांधी के खिलाफ सजिश रची गई और उनका घर छुड़वाने की बात वह कर रहे हैं. इससे उनकी ओछी सोच नजर आ रही है."
Chhattisgarh Assembly Election: भाजपा के हिंदुत्व के मुद्दे पर कांग्रेस ने की सेंधमारी
संसद से लेकर सड़क तक संघर्ष को तैयार: राहुल गांधी मामले पर आगे की रणनीति पर कुमारी शैलजा ने कहा कि "राहुल गांधी के साथ जो हो रहा है, राज्य में जो हो रहा है, उससे यहां के लोगों में भी काफी गुस्सा है. यह सारी चीजें एक प्लानिंग से हो रही है. चाहे वह राहुल गांधी के साथ हो या यहां के लोग इसके साथ. यहां की जनता चुप नहीं बैठेगी और कांग्रेस पार्टी भी चुप नहीं बैठेगी. चाहे संसद में हो, विधानसभा में हो या सड़क पर, हम इस संघर्ष को हर तरह से लड़ने के लिए तैयार हैं. विधानसभा चुनाव में यहां के लोग भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाएंगे."
देश की अदालत पर है विश्वास: यह न्यायपालिका का रोल है, बीजेपी का नहीं, भाजपा के इस बयान पर कुमारी शैलजा ने पलटवार करते हुए कहा कि "यह सारी बातें पहले भी कही जा चुकी है कि, किस तरीके से यह पूरा चक्रव्यूह रचा गया है. उसके बावजूद हम यह कहते हैं कि हमारा विश्वास है देश की न्यायपालिका पर और जो कानूनी लड़ाई है वह हम कानूनी रूप से लड़ते रहेंगे. लेकिन जो सारा प्लॉट है वह सारी दुनिया के सामने है."