रायपुर: कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है. यह बैठक कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में चल रही है. बैठक कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ले रहे हैं. इस मीटिंग में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर चर्चा होगी. प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया इस मीटिंग में कार्यकर्ताओं से बात कर रहे हैं और उनके इलाके का फीडबैक भी ले रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों और जिलाध्यक्ष को कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी पुनिया के द्वारा दिए जा सकते हैं.
पेगासस मुद्दे पर पुनिया ने गृह मंत्री अमित शाह से मांगा इस्तीफा
इससे पहले शनिवार को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया (pl punia) रायपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) पर ताबड़तोड़ कई प्रहार किए. पुनिया ने पेगासस (Pegasus) के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) का इस्तीफा मांगा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आजाद हिंदुस्तान के इतिहास में जो कभी नहीं हुआ वह मोदी सरकार में हो रहा है. राजनेताओं की जासूसी करने का आरोप उन्होंने मोदी सरकार पर लगाया. पुनिया ने इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा.
निगम मंडल (corporation board) में नियुक्ति के सवाल पर पीएल पुनिया ने कहा था कि, हर व्यक्ति को नियुक्ति देना संभव नहीं है. हर व्यक्ति चाहता है कि, उसका नाम आ जाए लेकिन इतनी जगह नहीं है. इसलिए सभी की नियुक्ति नहीं हो सकती.