रायपुर: पूरे देश में पेट्रोल,डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. छत्तीसगढ़ में भी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन किया. लेकिन इस प्रदर्शन के दौरान युवक कांग्रेस ने मोटरसाइकिल की शव यात्रा निकाल दी. उन्होंने पहले मोटरसाइकिल को जमीन पर लेटाया. उसे कफन से ढ़का और उसके बाद माला और फूलों की बरसात की. बाद में इस मोटरसाइकिल को अंतिम विदाई भी दी गई है.
युवा कांग्रेस ने निकाली शव यात्रा
बीते कुछ दिनों में ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 14 बार बढ़ोत्तरी की गई है. जिसके विरोध में आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने देश भर में पेट्रोल और डीजल की मूल्यवृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया . इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद (कोको) पाढ़ी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल की शवयात्रा निकाल कर विरोध दर्ज कराया है.
केंद्र पर बरसे मोहन मरकाम, बोले भाजपा और महंगाई का चोली दामन का साथ
मोदी सरकार पर साधा निशाना
पूर्णचंद(कोको) पाढ़ी ने कहा कि "पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि से ट्रांसपोटेशन खर्च को बढ़ता है. जिससे सभी प्रकार की वस्तुएं महंगी होती जा रहीं हैं. कोरोना की वजह से पहले ही जनता आर्थिक संकट का सामना कर रही है. ऐसे में पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि कर मोदी सरकार जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है.
बस्तर में बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस का प्रदर्शन, सिलेंडर हाथ में उठाकर खड़ी हो गईं मेयर
उल-जुलूल बयानबाजी कर रही बीजेपी
रायपुर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष स्वप्निल मिश्रा ने कहा कि महंगाई को मुद्दा बना कर चुनाव लड़ने वाली मोदी सरकार अब महंगाई के सवालों से मुंह छुपाने लगी है. अब तो स्थिति यह हो गई है कि भाजपा के नेता बड़ी बेशर्मी उल जुलूल बयानबाजी करने में जुट गए हैं. महंगाई के अपने फायदे भी गिनाने लगे हैं.