ETV Bharat / state

रायपुर में कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक, चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा

Chhattisgarh assembly election 2023 प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आयोजित कांग्रेस पॉलीटिकल अफेयर्स कमिटी की बैठक खत्म हो गई. बैठक के बाद कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया और सीएम भूपेश बघेल मीडिया से मुखातिब हुए. बैठक में कांग्रेस ने दो प्रस्ताव पारित किए और विधानसभा चुनाव 2023 की रणनीतियों के संबंध में भी चर्चा की.

Congress Political Affairs Committee meeting
कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की हुई बैठक
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 3:47 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 6:01 PM IST

रायपुर: शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस पॉलीटिकल अफेयर्स कमिटी की बैठक (Congress Political Affairs Committee meeting in raipur) आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने की. बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री टीएस सिंहदेव समेत कमेटी के सदस्य मौजूद रहे. बैठक में कमेटी के सदस्यों ने दो प्रस्ताव पारित किए. साथ ही विधानसभा चुनाव 2023 की रणनीतियों के संबंध में भी चर्चा की गई. Chhattisgarh assembly election 2023

कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी
क्या है कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी: बैठक समाप्त होने के बाद कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने बताया कि "इस कमेटी का उल्लेख उदयपुर चिंतन शिविर में हुआ था. कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़के ने भी पॉलीटिकल अफेयर्स कमिटी की चर्चा की थी. जिन राज्यों में इस कमेटी का गठन नहीं हुआ है. वहां पर शीघ्र गठन किया जाए और उसकी बैठक के बाद निर्णय लिया जाए. कमिटी की बैठक महत्वपूर्ण है. यह कमिटी एक बेहतर समन्वय के साथ आगे काम करने के लिए है. आज की बैठक में काफी विषयों पर चर्चा हुई. 2023 के चुनाव कैसे लड़ा जाए? और किन विशेष बातों पर ध्यान दिया जाए? उन पर भी चर्चा हुई है." Congress Political Affairs Committee

यह भी पढ़ें: चुनाव के लिए भावनात्मक कार्ड खेल रहे अरविंद केजरीवाल: सीएम भूपेश बघेल

बैठक में दो प्रस्ताव हुए पारित: बैठक संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा की. उन्होंने कहा कि "कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. बैठक की शुरुआत में उन्होंने उद्देश्यों के बारे में चर्चा की. बैठक में मैंने, सोनिया गांधी ने पार्टी में जो सेवाएं दी और इतिहास में सबसे लंबे समय तक कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष रहीं और उनके सेवाओं व उनके योगदान को याद किया. उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पारित हुआ. नए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में पार्टी आने वाले समय में चुनौतियों का भरपूर सामना करेगी. इस तरह से दो प्रस्ताव पारित हुए हैं. साथ ही आगे विधानसभा चुनाव की रणनीतियां किस प्रकार से होगी, जनता के बीच हमें किस तरह जाना है, इन बिंदुओं पर चर्चा हुई. आवश्यक निर्देश प्रदेश प्रभारी द्वारा दिए गए हैं. उसका क्रियान्वयन हम सभी को करना है."

बैठक में ये रहे शामिल: कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी सचिव चंदन यादव, मंत्री शिवकुमार डहरिया, टीएस सिंह देव, अमरजीत भगत, सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू, गिरीश देवांगन मौजूद रहे.

रायपुर: शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस पॉलीटिकल अफेयर्स कमिटी की बैठक (Congress Political Affairs Committee meeting in raipur) आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने की. बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री टीएस सिंहदेव समेत कमेटी के सदस्य मौजूद रहे. बैठक में कमेटी के सदस्यों ने दो प्रस्ताव पारित किए. साथ ही विधानसभा चुनाव 2023 की रणनीतियों के संबंध में भी चर्चा की गई. Chhattisgarh assembly election 2023

कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी
क्या है कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी: बैठक समाप्त होने के बाद कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने बताया कि "इस कमेटी का उल्लेख उदयपुर चिंतन शिविर में हुआ था. कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़के ने भी पॉलीटिकल अफेयर्स कमिटी की चर्चा की थी. जिन राज्यों में इस कमेटी का गठन नहीं हुआ है. वहां पर शीघ्र गठन किया जाए और उसकी बैठक के बाद निर्णय लिया जाए. कमिटी की बैठक महत्वपूर्ण है. यह कमिटी एक बेहतर समन्वय के साथ आगे काम करने के लिए है. आज की बैठक में काफी विषयों पर चर्चा हुई. 2023 के चुनाव कैसे लड़ा जाए? और किन विशेष बातों पर ध्यान दिया जाए? उन पर भी चर्चा हुई है." Congress Political Affairs Committee

यह भी पढ़ें: चुनाव के लिए भावनात्मक कार्ड खेल रहे अरविंद केजरीवाल: सीएम भूपेश बघेल

बैठक में दो प्रस्ताव हुए पारित: बैठक संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा की. उन्होंने कहा कि "कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. बैठक की शुरुआत में उन्होंने उद्देश्यों के बारे में चर्चा की. बैठक में मैंने, सोनिया गांधी ने पार्टी में जो सेवाएं दी और इतिहास में सबसे लंबे समय तक कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष रहीं और उनके सेवाओं व उनके योगदान को याद किया. उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पारित हुआ. नए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में पार्टी आने वाले समय में चुनौतियों का भरपूर सामना करेगी. इस तरह से दो प्रस्ताव पारित हुए हैं. साथ ही आगे विधानसभा चुनाव की रणनीतियां किस प्रकार से होगी, जनता के बीच हमें किस तरह जाना है, इन बिंदुओं पर चर्चा हुई. आवश्यक निर्देश प्रदेश प्रभारी द्वारा दिए गए हैं. उसका क्रियान्वयन हम सभी को करना है."

बैठक में ये रहे शामिल: कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी सचिव चंदन यादव, मंत्री शिवकुमार डहरिया, टीएस सिंह देव, अमरजीत भगत, सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू, गिरीश देवांगन मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 28, 2022, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.