ETV Bharat / state

किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस ने केंद्र और BJP ने राज्य सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा - congress opposes central government

छत्तीसगढ़ कांग्रेस और भाजपा के बीच किसानों के मुद्दे में नया मोड़ आ गया है. कुछ किसान कृषि कानून के समर्थन में रैली निकाल रहे हैं. कुछ किसान कानून के विरोध में रैली निकाल रहे हैं. बीजेपी कांग्रेस के खिलाफ सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़ने की तैयारी में है, जबकि कांग्रेस बीजेपी से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करने के लिए केंद्र से मांग करने की हिदायत दे रही है. पढ़िए पूरी खबर...

congress-opposes-central-government-and-bjp-chhattisgarh-government-on-farmers-issue-in-raipur
किसान मुद्दे पर कांग्रेस ने केंद्र और BJP ने राज्य सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 9:51 PM IST

Updated : Dec 26, 2020, 11:13 PM IST

रायपुर: केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान एक महीने से आंदोलनरत हैं. किसानों आंदोन की आग अब दिल्ली बॉर्डर से छत्तीसगढ़ पहुंच गई है. छत्तीसगढ़ में कुछ किसान केंद्र सरकार के विरोध में रैली निकाल रहे हैं. कुछ किसान कृषि कानून के समर्थन में रैली निकाल रहे हैं. भूपेश सरकार भी कृषि कानून को लेकर केंद्र पर हमलावर है. इसके इतर बीजेपी छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है.

किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस ने केंद्र और BJP ने राज्य सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

पढ़ें: म्यूजिकल फाउंटेन और मंहगी लाइट्स से निकल रही 'भ्रष्टाचार की प्रकाश' !

छत्तीसगढ की राजनीति में किसानों को लेकर जंग छिड़ी हुई है. भाजपा का कहना है कि कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस लोगों को बरगलाने का काम कर रही है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कांग्रेस ने इतने साल में किसानों के लिए कुछ नहीं किया. किसानों के लिए कुछ किया होता है, तो आज उन्हें सड़क पर आंदोलन नहीं करना पड़ता. मोदी सरकार किसानों के हित में काम करने जा रही है. उसका कांग्रेस विरोध कर रही है.

पढ़ें: फाउंटेन घोटाला! रायपुर में करोड़ों खर्च कर बने दर्जन भर फव्वारे बंद, विपक्ष ने की सवालों की बौछार

कांग्रेस किसानों के बीच मंडी बंद होने का कर रही प्रचार
संजय श्रीवास्तव का कहना है कि कृषि कानून में कहीं भी समर्थन मूल्य ना होने का जिक्र नहीं है. मंडी बंद करने जैसा कोई बात नहीं है. यह सब यथास्थिति में रहेंगे. बावजूद इसके कांग्रेस किसानों के बीच प्रचार रही है. नए कृषि कानून लागू होने के बाद मंडी बंद हो जाएगी. किसानों को उनकी उपज का समर्थन मूल्य भी नहीं मिलेगा. कांग्रेस यह सब कहकर बरगला रही है.

'कृषि कानून के समर्थन में सड़क पर उतरेगी बीजेपी'
संजय श्रीवास्तव ने कहा केंद्र सरकार ने किसानों के लिए और उनके हितों की रक्षा के लिए कृषि कानून बनाया है. कांग्रेस के लोग किसान बनकर प्रदर्शन कर रहे हैं. असामाजिक लोग उसमें शामिल हो रहे हैं. जिन किसानों को लग रहा है कि कृषि कानून किसानों के हित में है. उन्होंने यह निर्णय लिया है. वे भी अब कृषि कानून के समर्थन में सड़क पर उतरकर अपनी बात रखेंगे.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में भय-आतंक और माफिया का राज: रमन सिंह

बीजेपी ने 15 साल तक किसानों के लिए नहीं किया काम

कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सिर्फ किसानों के साथ खड़े होने का दिखावा करती है. किसानों के लिए कुछ नहीं कर रही है. देश भर के किसान सड़क पर उतर आए हैं. भाजपा सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है. छत्तीसगढ़ में भी भाजपा ने किसानों के लिए 15 साल तक सत्ता पर काबिज रहने के बावजूद कुछ नहीं की. बीजेपी ने न धान का समर्थन मूल्य दिया न ही कोई सुविधा दी. जब कांग्रेस सरकार 2500 रुपये क्विंटल में धान ले रही है. भाजपा को तकलीफ क्यों हो रही है?.

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करने की बीजेपी करे मांग

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा किसानों के मुद्दे को लेकर प्रदेश में राजनीति ना करें. भाजपा को कृषि कानून के विरोध में बैठना चाहिए. देशभर के किसानों का साथ दें. प्रदेश में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है. किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना के तहत राशि दी जा रही है. भाजपा को देशभर में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करने की केंद्र सरकार से मांग करे.

सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहा किसान

बहरहाल, मामला कुछ भी हो लेकिन यह जरूर है कि चाहे बीजेपी हो या फिर कांग्रेस. दोनों ही किसानों के साथ खड़े होने के दावे कर रहे हैं. बावजूद इसके किसानों को अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए सड़क पर उतरकर आंदोलन करना पड़ रहा है. ऐसे में बखूबी समझा जा सकता है कि किसानों के बारे में वर्तमान सहित पूर्ववर्ती सरकारों ने सोचा होता, तो आज उनकी यह दशा नहीं होती.

रायपुर: केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान एक महीने से आंदोलनरत हैं. किसानों आंदोन की आग अब दिल्ली बॉर्डर से छत्तीसगढ़ पहुंच गई है. छत्तीसगढ़ में कुछ किसान केंद्र सरकार के विरोध में रैली निकाल रहे हैं. कुछ किसान कृषि कानून के समर्थन में रैली निकाल रहे हैं. भूपेश सरकार भी कृषि कानून को लेकर केंद्र पर हमलावर है. इसके इतर बीजेपी छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है.

किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस ने केंद्र और BJP ने राज्य सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

पढ़ें: म्यूजिकल फाउंटेन और मंहगी लाइट्स से निकल रही 'भ्रष्टाचार की प्रकाश' !

छत्तीसगढ की राजनीति में किसानों को लेकर जंग छिड़ी हुई है. भाजपा का कहना है कि कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस लोगों को बरगलाने का काम कर रही है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कांग्रेस ने इतने साल में किसानों के लिए कुछ नहीं किया. किसानों के लिए कुछ किया होता है, तो आज उन्हें सड़क पर आंदोलन नहीं करना पड़ता. मोदी सरकार किसानों के हित में काम करने जा रही है. उसका कांग्रेस विरोध कर रही है.

पढ़ें: फाउंटेन घोटाला! रायपुर में करोड़ों खर्च कर बने दर्जन भर फव्वारे बंद, विपक्ष ने की सवालों की बौछार

कांग्रेस किसानों के बीच मंडी बंद होने का कर रही प्रचार
संजय श्रीवास्तव का कहना है कि कृषि कानून में कहीं भी समर्थन मूल्य ना होने का जिक्र नहीं है. मंडी बंद करने जैसा कोई बात नहीं है. यह सब यथास्थिति में रहेंगे. बावजूद इसके कांग्रेस किसानों के बीच प्रचार रही है. नए कृषि कानून लागू होने के बाद मंडी बंद हो जाएगी. किसानों को उनकी उपज का समर्थन मूल्य भी नहीं मिलेगा. कांग्रेस यह सब कहकर बरगला रही है.

'कृषि कानून के समर्थन में सड़क पर उतरेगी बीजेपी'
संजय श्रीवास्तव ने कहा केंद्र सरकार ने किसानों के लिए और उनके हितों की रक्षा के लिए कृषि कानून बनाया है. कांग्रेस के लोग किसान बनकर प्रदर्शन कर रहे हैं. असामाजिक लोग उसमें शामिल हो रहे हैं. जिन किसानों को लग रहा है कि कृषि कानून किसानों के हित में है. उन्होंने यह निर्णय लिया है. वे भी अब कृषि कानून के समर्थन में सड़क पर उतरकर अपनी बात रखेंगे.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में भय-आतंक और माफिया का राज: रमन सिंह

बीजेपी ने 15 साल तक किसानों के लिए नहीं किया काम

कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सिर्फ किसानों के साथ खड़े होने का दिखावा करती है. किसानों के लिए कुछ नहीं कर रही है. देश भर के किसान सड़क पर उतर आए हैं. भाजपा सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है. छत्तीसगढ़ में भी भाजपा ने किसानों के लिए 15 साल तक सत्ता पर काबिज रहने के बावजूद कुछ नहीं की. बीजेपी ने न धान का समर्थन मूल्य दिया न ही कोई सुविधा दी. जब कांग्रेस सरकार 2500 रुपये क्विंटल में धान ले रही है. भाजपा को तकलीफ क्यों हो रही है?.

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करने की बीजेपी करे मांग

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा किसानों के मुद्दे को लेकर प्रदेश में राजनीति ना करें. भाजपा को कृषि कानून के विरोध में बैठना चाहिए. देशभर के किसानों का साथ दें. प्रदेश में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है. किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना के तहत राशि दी जा रही है. भाजपा को देशभर में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करने की केंद्र सरकार से मांग करे.

सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहा किसान

बहरहाल, मामला कुछ भी हो लेकिन यह जरूर है कि चाहे बीजेपी हो या फिर कांग्रेस. दोनों ही किसानों के साथ खड़े होने के दावे कर रहे हैं. बावजूद इसके किसानों को अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए सड़क पर उतरकर आंदोलन करना पड़ रहा है. ऐसे में बखूबी समझा जा सकता है कि किसानों के बारे में वर्तमान सहित पूर्ववर्ती सरकारों ने सोचा होता, तो आज उनकी यह दशा नहीं होती.

Last Updated : Dec 26, 2020, 11:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.