रायपुर: कांग्रेस राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी शुक्रवार को छत्तीसगढ पहुंचे. रायपुर में कांग्रेस सांसद ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने नगरनार सहित कई मुद्दों को लेकर बीजेपी पर प्रहार किया. साथ ही अमित शाह के दौरे को लेकर प्रमोद तिवारी ने कहा कि, शाह को वहीं राज्य चुनावी प्रचार के लिए दिए जाते हैं, जहां बीजेपी हार रही होती है."
-
हमारी बात न मानना हो तो संघ की सुन लीजिए, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने समाचार पत्र में लिखा है कि "मोदी के चेहरे को जनता ने नकार दिया है" - श्री @pramodtiwari700 pic.twitter.com/R6pDsYRs33
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हमारी बात न मानना हो तो संघ की सुन लीजिए, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने समाचार पत्र में लिखा है कि "मोदी के चेहरे को जनता ने नकार दिया है" - श्री @pramodtiwari700 pic.twitter.com/R6pDsYRs33
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 20, 2023हमारी बात न मानना हो तो संघ की सुन लीजिए, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने समाचार पत्र में लिखा है कि "मोदी के चेहरे को जनता ने नकार दिया है" - श्री @pramodtiwari700 pic.twitter.com/R6pDsYRs33
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 20, 2023
रायपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान प्रमोद तिवारी ने कहा कि, "बघेल सरकार ने 5 साल जो काम किया है, छत्तीसगढ़ की जनता उन्हें भरपूर आशीर्वाद दे रही है. और इस यज्ञ में आहुति देने मैं भी आया हूं. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ को अपमानित करने का प्रयास किया है, उसका बदला जनता जरूर लेगी."
अमित शाह को चुनावी प्रचार के लिए वही राज्य दिए जाते हैं, जहां भाजपा हार रही होती है.- प्रमोद तिवारी, राज्यसभा सांसद, कांग्रेस
नगरनार स्टील प्लांट को लेकर केन्द्र सरकार पर किया प्रहार: इसके साथ ही नगरनार प्लांट को लेकर उन्होंने कहा कि, " एक बार फिर अमित शाह झूठ बोलकर छत्तीसगढ़ से गए हैं. बस्तर का एनएमडीसी संयंत्र नहीं बेचा जाएगा. यदि नगरनार संयंत्र नहीं बेचा जा रहा तो, इसका फैसला कब हुआ? कब केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने नगरनार संयंत्र को विनिवेशीकरण की सूची से बाहर निकाला है. उसको नहीं बेचने का आदेश कहां है? मामले में मोदी और अमित शाह जवाब दें?केन्द्र की मोदी सरकार ने नगरनार प्लांट को बेचने का फैसला कर लिया है. इसके बेचने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 14 अक्टूबर 2020 को भारत सरकार ने नगरनार स्टील प्लांट में 50.79 फीसद हिस्सेदारी बेचने का फैसला लिया था."
बीजेपी का छत्तीसगढ़ के प्रति सौतेला व्यवहार: राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि,"मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार करती रही है. छत्तीसगढ़ के हक और अधिकारों का हनन किया जा रहा है. केंद्रीय योजनाओं की धनराशि ही समय पर नहीं दी जा रही है. इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों को लगातार रद्द किया जा रहा है. इससे आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बार बीजेपी के पास कोई ठोस मुद्दा भी नहीं है ना ही कोई चेहरा है, जिसके मुखौटे पर वह चुनावी मैदान में उतर सके."
बता दें कि प्रमोद तिवारी से विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ सहित मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है. साथ ही मिजोरम में कांग्रेस के गठबंधन की सरकार बनने की बात कही है.