रायपुर: राजधानी के शंकर नगर चौक से कांग्रेश भवन तक डिवाइडर को बंद किए जाने को लेकर रायपुर उत्तर से विधायक कुलदीप जुनेजा और उनके समर्थक ने जमकर प्रदर्शन किया है. उनका कहना है कि ट्रैफिक को देखते हुए इस तरह का प्रयोग राजधानी में किया जाता है. लेकिन, इसकी जानकारी जनप्रतिनिधियों को नहीं दी जाती. इस पर विधायक ने विरोध जताया है.
विधायक कुलदीप ने कहा कि किसी की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी. डिवाइडर को खोले जाने के लिए तुरंत ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए और तुरंत ही मौके पर जेसीबी मशीन लाकर डिवाइडर को खोल दिया गया है. इस दौरान खुद विधायक कुलदीप जुनेजा जेसीबी मशीन में चढ़कर डिवाइडर को तोड़वाने लगे.
मामले में ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों का अपना अलग जवाब है. उनका कहना है कि नेशनल अथॉरिटी द्वारा प्रोविजन में लिखा हुआ है. डिवाइडर बंद करने का ट्रैफिक विभाग का कोई गलत मकसद नहीं है. स्टेट रोड अथॉरिटी ने लगातार हो रहे जाम और लोगों की सुरक्षा को देखते हुए डिवाइड को बंद किया था.