ETV Bharat / state

रायपुर: PCC ऑफिस के सामने बंद डिवाइडर को विधायक ने हटवाया

इस दौरान खुद विधायक कुलदीप जुनेजा जेसीबी मशीन में चढ़कर डिवाइडर को तोड़वाने लगे.

विधायक डिवाइडर खुलवाते हुए.
author img

By

Published : May 27, 2019, 1:51 PM IST

Updated : May 27, 2019, 1:58 PM IST

रायपुर: राजधानी के शंकर नगर चौक से कांग्रेश भवन तक डिवाइडर को बंद किए जाने को लेकर रायपुर उत्तर से विधायक कुलदीप जुनेजा और उनके समर्थक ने जमकर प्रदर्शन किया है. उनका कहना है कि ट्रैफिक को देखते हुए इस तरह का प्रयोग राजधानी में किया जाता है. लेकिन, इसकी जानकारी जनप्रतिनिधियों को नहीं दी जाती. इस पर विधायक ने विरोध जताया है.

विधायक कुलदीप ने कहा कि किसी की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी. डिवाइडर को खोले जाने के लिए तुरंत ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए और तुरंत ही मौके पर जेसीबी मशीन लाकर डिवाइडर को खोल दिया गया है. इस दौरान खुद विधायक कुलदीप जुनेजा जेसीबी मशीन में चढ़कर डिवाइडर को तोड़वाने लगे.

मामले में ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों का अपना अलग जवाब है. उनका कहना है कि नेशनल अथॉरिटी द्वारा प्रोविजन में लिखा हुआ है. डिवाइडर बंद करने का ट्रैफिक विभाग का कोई गलत मकसद नहीं है. स्टेट रोड अथॉरिटी ने लगातार हो रहे जाम और लोगों की सुरक्षा को देखते हुए डिवाइड को बंद किया था.

न्यूज स्टोरी.

रायपुर: राजधानी के शंकर नगर चौक से कांग्रेश भवन तक डिवाइडर को बंद किए जाने को लेकर रायपुर उत्तर से विधायक कुलदीप जुनेजा और उनके समर्थक ने जमकर प्रदर्शन किया है. उनका कहना है कि ट्रैफिक को देखते हुए इस तरह का प्रयोग राजधानी में किया जाता है. लेकिन, इसकी जानकारी जनप्रतिनिधियों को नहीं दी जाती. इस पर विधायक ने विरोध जताया है.

विधायक कुलदीप ने कहा कि किसी की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी. डिवाइडर को खोले जाने के लिए तुरंत ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए और तुरंत ही मौके पर जेसीबी मशीन लाकर डिवाइडर को खोल दिया गया है. इस दौरान खुद विधायक कुलदीप जुनेजा जेसीबी मशीन में चढ़कर डिवाइडर को तोड़वाने लगे.

मामले में ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों का अपना अलग जवाब है. उनका कहना है कि नेशनल अथॉरिटी द्वारा प्रोविजन में लिखा हुआ है. डिवाइडर बंद करने का ट्रैफिक विभाग का कोई गलत मकसद नहीं है. स्टेट रोड अथॉरिटी ने लगातार हो रहे जाम और लोगों की सुरक्षा को देखते हुए डिवाइड को बंद किया था.

Intro:CG_RPR_2705_RITESH_DIVIDER BAND KIYE JAANE KO LEKAR PRADARSHAN_SHBT रायपुर राजधानी रायपुर के शंकर नगर चौक से कांग्रेश भवन तक डिवाइडर को बंद किए जाने को लेकर रायपुर के उत्तर विधानसभा विधायक कुलदीप जुनेजा और उनके समर्थक सड़क पर उतरे और किया प्रदर्शन उनका कहना है कि ट्रैफिक को देखते हुए इस तरह का प्रयोग राजधानी में किया जाता है लेकिन इसकी जानकारी जनप्रतिनिधियों को नहीं दी जाती जिस पर उन्होंने विरोध जताया और कहा कि ऐसे में किसी की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी और डिवाइडर को खोले जाने के लिए तुरंत ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए जिसके बाद जेसीबी बुलाकर बंद किया गया डिवाइडर को खोला गया खुद विधायक कुलदीप जुनेजा जेसीबी में चढ़कर बंद किए गए डिवाइडर को खुलवाने के काम में जुट गए वहीं डिवाइडर को बंद किए जाने को लेकर ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों का अपना अलग जवाब है उनका कहना है कि नेशनल अथॉरिटी द्वारा प्रोविजन में लिखा हुआ है और डिवाइडर बंद करने का ट्रैफिक विभाग का कोई मकसद नहीं डिवाइडर को बंद स्टेट रोड अथारिटी द्वारा किया गया है लगातार हो रहे जाम को देखते हुए और लोगों की सुरक्षा को देखते हुए इस तरह का निर्णय लिया गया था जिसके तहत इसे 2 दिन पहले ही बंद किया गया था बाइट कुलदीप जुनेजा विधायक उत्तर विधानसभा रायपुर बाइट एमआर मंडावी एडिशनल एसपी ट्रैफिक रायपुर रितेश तंबोली ईटीवी भारत रायपुर


Body:CG_RPR_2705_RITESH_DIVIDER BAND KIYE JAANE KO LEKAR PRADARSHAN_SHBT


Conclusion:CG_RPR_2705_RITESH_DIVIDER BAND KIYE JAANE KO LEKAR PRADARSHAN_SHBT
Last Updated : May 27, 2019, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.