रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने कमर कस ली है. प्रत्याशियों के ऐलान के बाद अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी निकायों से जुड़ी समस्याओं को लेकर घोषणा पत्र तैयार करेगी. इसके लिए आज रायपुर के कांग्रेस मुख्यालय में बैठक जारी है.
मंत्री शिव डहरिया लेंगे बैठक
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में हो रही है. ये बैठक घोषणा पत्र समिति के संयोजक, मंत्री शिव कुमार डहरिया लेंगे. बैठक में निकायों की जरूरत के हिसाब से मुद्दे तैयार किए जाएंगे.