रायपुर: कांग्रेस ने सदन से लेकर सड़क तक आरक्षण पर संग्राम का रूप अख्तियार कर लिया है. Congress maha rally in Raipur on reservation कांग्रेस का आरोप है कि राज्यपाल इस बिल को जानबूझकर टाल रही है. कई बार सीएम भूपेश बघेल भी इस मुद्दे पर राज्यपाल को घेर चुके हैं. कुमारी शैलजा इस रैली में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली से सुबह रायपुर पहुंचेंगी. Congress state incharge Kumari Selja उसके बाद दोपहर 12 बजे से वह रैली में शिरकत करेंगी. यह रैली साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित की गई है. इस रैली में शामिल होने के लिए प्रदेश भर से कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता रायपुर के लिए कूच कर चुके हैं वह देर रात रायपुर पहुंच जाएंगे.
करीब एक लाख लोगों को जुटाने का दावा: कांग्रेस का दावा है कि इस महारैली में करीब एक लाख कार्यकर्ता और लोग शामिल होंगे. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि "जन अधिकार महारैली में प्रदेश भर से सर्वसमाज के एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे. इर रैली के जरिए हम बीजेपी की राजनीति को बेनकाब करेंगे. विधानसभा से पारित आरक्षण संशोधन विधेयक पर राज्यपाल को अविलंब हस्ताक्षर करने चाहिए"
रायपुर के ये रास्ते होंगे जाम: कांग्रेस की इस महारैली की वजह से आश्रम तिराहा से एनआईटी, टाटीबंध से एम्स एवं गोल चौक से साइंस कॉलेज की ओर मार्ग पर ट्रैफिक बाधित रहेगा. इससे आम लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक इन इलाकों में ट्रैफिक बाधित रहेगा.
इन कार्यक्रमों में भी कुमारी शैलजा लेंगी हिस्सा: कुमारी शैलजा कांग्रेस के कई कार्यक्रमों में मंगलवार को हिस्सा लेंगी. दोपहर 3 बजे राजीव भवन रायपुर में आयोजित मोर्चा-संगठन, प्रकोष्ठ-विभाग के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक करेंगी. उसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना होंगी.