रायपुर: कृषि बिल वापस लेने पर कांग्रेस ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि काले कानूनों को एक साल पहले ही वापस ले लेना था. कानून पहले वापस लेती तो किसानों की जान नहीं जाती. काले कानूनों को समझने जनता और किसान को 3 मिनट नहीं लगे थे. उसे समझने में भाजपा ने एक साल लगा दिया. पीसीसी संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, कानून वापस ले लिया अच्छी बात है लेकिन इसके पीछे कोई उनकी दुर्भावना नहीं होनी चाहिए.
समय पर वापस लेते कृषि कानून तो नहीं जाती किसानों की जान: कांग्रेस - Agriculture Law Bill
कृषि बिल वापस लेने पर कांग्रेस ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि काले कानूनों को एक साल पहले ही वापस ले लेना था. कानून पहले वापस लेती तो किसानों की जान नहीं जाती.
सुशील आनंद शुक्ला
रायपुर: कृषि बिल वापस लेने पर कांग्रेस ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि काले कानूनों को एक साल पहले ही वापस ले लेना था. कानून पहले वापस लेती तो किसानों की जान नहीं जाती. काले कानूनों को समझने जनता और किसान को 3 मिनट नहीं लगे थे. उसे समझने में भाजपा ने एक साल लगा दिया. पीसीसी संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, कानून वापस ले लिया अच्छी बात है लेकिन इसके पीछे कोई उनकी दुर्भावना नहीं होनी चाहिए.
Last Updated : Nov 19, 2021, 12:45 PM IST