रायपुर: पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के दो दो हाथ करने वाले बयान पर कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने निशाना साधा हैं. चौबे ने कहा कि "ऐसी भाषा का उपयोग मैं नहीं कर सकता. दो-दो हाथ हमेशा मैदान में होता है. 71 बहुमत कि अगर सरकार है दो दो हाथ में कौन चारों खाने चित्त होगा ये अपने आप में स्पष्ट है. सदन में प्रश्न आने पर सरकार उसका उत्तर देगी. सदन में सिर्फ नारेबाजी होगी तो उसका उत्तर कैसे दे सकते हैं. सदन में बहस का स्तर बनाकर रखना जरूर है. " आय से अधिक संपत्ति के मामले पर पूर्व सीएम के बयान पर रविंद्र चौबे ने कहा "न्यायालय से अगर उनको राहत मिली है तो उनको न्यायालय को धन्यवाद देना चाहिए."
बैठक के बाद मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि "विधानसभा सत्र के लिए रणनीति बनायीं गयी. सबकी जवाबदेही, सभी केअटेंडेंस के संदर्भ में और मजबूती से जवाब देने और अच्छे से तैयारी के साथ भाग ले. बीजेपी विधायक दल की बैठक पर सिंहदेव बोले की "अपने ही गवर्नर पर हमला कर रहे हैं. उन्हें बोलने से रोका जा रहा है. " अजय चंद्राकर के बयान पर सिंहदेव ने कहा कि "फील्ड में वह पकड़ नहीं बना रहे हैं इसलिए उनका फ्रस्ट्रेशन साफ तरीके से दिख रहा है.जब कोई फील्ड में पकड़ नहीं बना पाते तो वह इस तरीके की बातें करते है."
डॉ रमन सिंह को लेकर सिंहदेव ने कहा कि ठअगर ऐसा है तो कानूनी धाराएं हैं आगे बात करनी चाहिए .उनको लगता है कि अवमानना है तो अलग अलग धाराओं के तहत उन्हें कार्यवाही करनी चाहिए. "
सिंहदेव ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि "विपक्ष के पास कहने को कुछ नहीं रह गया है. जनता को यह क्या जवाब देंगे. खुद अपने आप को कोने में घेर लिया है. जनता के सामने किस विषय को लेकर जाएंगे. सरकार ने बहुत काम किए हैं इनके पास मुद्दे नहीं है इनके लाइन आप देख लीजिए क्या-क्या घोषणाएं की थी और कितने पूरे हुए."