ETV Bharat / state

केंद्र सरकार मुफ्त टीका लगवाने के बजाये राज्य सरकार से वसूल रही है टैक्स: विनोद तिवारी - बीजेपी छत्तीसगढ़

कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने कहा है कि केंद्र सरकार को मुफ्त टीका लगवाने के बजाये राज्य सरकार के खरीदी पर टैक्स वसूल रही है. उन्होंने इस संबंध में बीजेपी नेताओं को पत्र लिखा है.

Congress leader Vinod Tiwari
कांग्रेस नेता विनोद तिवारी
author img

By

Published : May 10, 2021, 11:00 PM IST

Updated : May 11, 2021, 1:34 PM IST

रायपुर: कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह समेत 8 भाजपा सांसदों और 2 राज्यसभा सांसद को पत्र भेजा है. उन्होंने टीकाकरण को लेकर सवाल किए हैं. उन्होंने कहा कि संसाधनों से सम्पन्न केंद्र सरकार 18+ युवाओं को मुफ्त टीका लगवाने के बजाए राज्य सरकार के खरीदी पर टैक्स वसूल रही है. उन्होंने टीकाकरण पर मुख्यमंत्री से चर्चा करने वाले प्रतिनिधि मंडल के सदस्य नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक बृजमोहन अग्रवाल और विधायक अजय चंद्राकर को भी पत्र भेजा है.

दो पन्नों के पत्र में विनोद तिवारी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की उस घोषणा को याद दिलाया है. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए 35 हजार करोड़ के प्रावधान का घोषणा कर वाहवाही लूटी गई. लेकिन जरूरत के समय सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक कंपनी को सिर्फ 4700 करोड़ थमा कर वैक्सीन उत्पादन की पहली कड़ी में ही सरकार कमजोर साबित हो गई.

छत्तीसगढ़ में 6 दिनों में 9 फीसदी तक पॉजिटिविटी रेट कम हुई, रिकवरी बढ़ी

विनोद तिवारी ने आगे कहा कि तीसरी लहर की भयावहता की चेतावनी दी जा रही है. इस समय वैक्सीन ही एक मात्र विकल्प है. समय पर पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की जरूरत है. ऐसे में क्या प्रदेश के भाजपा नेताओं की नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती कि वे पीएम मोदी से इस विषय में बात कर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की मांग करें. निशुल्क नहीं, रियायत दर पर भी नहीं मांग सकते तो वैक्सीन पर लगाये जा रहे जीएसटी में छूट तो दिला सकते हैं.

प्रदेश में चर्चा की नौटंकी के बजाय केंद्र सरकार से बात करने की जरूरत

विनोद तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुखिया ने वर्चुअल बैठक के लिए बीजेपी प्रतिनिधिमंडल को समय दिया था. लेकिन वर्चुअल बैठक के लिए राजी न होकर बीजेपी ने साबित कर दिया कि भाजपा इस आपदा में केवल राजनीति कर रही है.

रायपुर: कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह समेत 8 भाजपा सांसदों और 2 राज्यसभा सांसद को पत्र भेजा है. उन्होंने टीकाकरण को लेकर सवाल किए हैं. उन्होंने कहा कि संसाधनों से सम्पन्न केंद्र सरकार 18+ युवाओं को मुफ्त टीका लगवाने के बजाए राज्य सरकार के खरीदी पर टैक्स वसूल रही है. उन्होंने टीकाकरण पर मुख्यमंत्री से चर्चा करने वाले प्रतिनिधि मंडल के सदस्य नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक बृजमोहन अग्रवाल और विधायक अजय चंद्राकर को भी पत्र भेजा है.

दो पन्नों के पत्र में विनोद तिवारी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की उस घोषणा को याद दिलाया है. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए 35 हजार करोड़ के प्रावधान का घोषणा कर वाहवाही लूटी गई. लेकिन जरूरत के समय सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक कंपनी को सिर्फ 4700 करोड़ थमा कर वैक्सीन उत्पादन की पहली कड़ी में ही सरकार कमजोर साबित हो गई.

छत्तीसगढ़ में 6 दिनों में 9 फीसदी तक पॉजिटिविटी रेट कम हुई, रिकवरी बढ़ी

विनोद तिवारी ने आगे कहा कि तीसरी लहर की भयावहता की चेतावनी दी जा रही है. इस समय वैक्सीन ही एक मात्र विकल्प है. समय पर पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की जरूरत है. ऐसे में क्या प्रदेश के भाजपा नेताओं की नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती कि वे पीएम मोदी से इस विषय में बात कर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की मांग करें. निशुल्क नहीं, रियायत दर पर भी नहीं मांग सकते तो वैक्सीन पर लगाये जा रहे जीएसटी में छूट तो दिला सकते हैं.

प्रदेश में चर्चा की नौटंकी के बजाय केंद्र सरकार से बात करने की जरूरत

विनोद तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुखिया ने वर्चुअल बैठक के लिए बीजेपी प्रतिनिधिमंडल को समय दिया था. लेकिन वर्चुअल बैठक के लिए राजी न होकर बीजेपी ने साबित कर दिया कि भाजपा इस आपदा में केवल राजनीति कर रही है.

Last Updated : May 11, 2021, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.