ETV Bharat / state

Raipur: छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ पर रायपुर से दिल्ली तक सियासी पारा हाई, मरकाम की जगह किसे मिलेगी कमान

विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों को लेकर कांग्रेस को जहां विपक्षी पार्टियों से जूझना पड़ रहा है, वहीं संगठन के स्तर पर भी बदलाव के दौर से पार्टी गुजर रही है. एक ओर जहां छत्तीसगढ़ के तमाम दिग्गज नेता दिल्ली पहुंचे हैं, वहीं मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को बुलाया ही नहीं गया. इस घटनाक्रम को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी में सबसे पहले प्रदेश अध्यक्ष बदलने की कवायद की जा रही है.

Congress leader of Chhattisgarh reached Delhi
प्रदेश अध्यक्ष बदलने की सुगबुगाहट
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 4:26 PM IST

दिल्ली पहुंचे दिग्गज कांग्रेसी नेता

रायपुर: छत्तीसगढ़ के दिग्गज कांग्रेसी नेता मंगलवार को दिल्ली में जमा हुए हैं. सीएम भूपेश बघेल एक दिन पहले ही सूरत से दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. सीएम अभी दिल्ली में ही मौजूद हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत भी दिल्ली पहुंच चुके हैं. कांग्रेस के इन दिग्गज नेताओं का अचानक से एक साथ दिल्ली जाना एक बार फिर छत्तीसगढ़ की राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है. छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर कांग्रेस में बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने को लेकर भी चर्चा है. वहीं टीएस सिंहदेव के हालिया बयान कि 'आज भी मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं...' को लेकर भी पार्टी हाईकमान से चर्चा की उम्मीद है.


अपने विधानसभा क्षेत्र में हैं मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष: एक ओर कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता दिल्ली दरबार में हाजिर हैं तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम वहां से नदारद हैं. दिल्ली न जाने को लेकर मोहन मरकाम ने कहा कि "जब वहां से वरिष्ठ नेताओं का बुलावा आएगा, तो वह जाएंगे." वर्तमान में मरकाम अपने विधानसभा क्षेत्र कोंडागांव में हैं. यही वजह है कि एक बार फिर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है.

यह भी पढ़ें- सीएम पद को लेकर फिर उठी टीएस सिंहदेव के दिल में कसक, कही ये बड़ी बात

सामान्य गतिविधि का हिस्सा है नेताओं का दौरा: कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के दिल्ली जाने को लेकर, कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बयान दिया है. उनका कहना है कि "काग्रेस के नेताओं का यह दौरा सामान्य गतिविधियों का हिस्सा है. प्रदेश के आने वाले चुनाव को लेकर रणनीति तैयार होगी. भारत सत्याग्रह को लेकर भी चर्चा की जाएगी. इसके अलावा आगामी दिनों में होने वाले कर्नाटक चुनाव में छत्तीसगढ़ के नेताओं की भूमिका भी तय की जाएगी. इसलिए इन नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है.

दिल्ली में चल रही है कांग्रेस नेताओं की बैठक: दिल्ली में अभी कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक चल रही है. इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी सहित पार्टी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद हैं. इस बैठक के बाद छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं की बैठक पार्टी हाईकमान ले सकते हैं.

दिल्ली पहुंचे दिग्गज कांग्रेसी नेता

रायपुर: छत्तीसगढ़ के दिग्गज कांग्रेसी नेता मंगलवार को दिल्ली में जमा हुए हैं. सीएम भूपेश बघेल एक दिन पहले ही सूरत से दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. सीएम अभी दिल्ली में ही मौजूद हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत भी दिल्ली पहुंच चुके हैं. कांग्रेस के इन दिग्गज नेताओं का अचानक से एक साथ दिल्ली जाना एक बार फिर छत्तीसगढ़ की राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है. छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर कांग्रेस में बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने को लेकर भी चर्चा है. वहीं टीएस सिंहदेव के हालिया बयान कि 'आज भी मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं...' को लेकर भी पार्टी हाईकमान से चर्चा की उम्मीद है.


अपने विधानसभा क्षेत्र में हैं मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष: एक ओर कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता दिल्ली दरबार में हाजिर हैं तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम वहां से नदारद हैं. दिल्ली न जाने को लेकर मोहन मरकाम ने कहा कि "जब वहां से वरिष्ठ नेताओं का बुलावा आएगा, तो वह जाएंगे." वर्तमान में मरकाम अपने विधानसभा क्षेत्र कोंडागांव में हैं. यही वजह है कि एक बार फिर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है.

यह भी पढ़ें- सीएम पद को लेकर फिर उठी टीएस सिंहदेव के दिल में कसक, कही ये बड़ी बात

सामान्य गतिविधि का हिस्सा है नेताओं का दौरा: कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के दिल्ली जाने को लेकर, कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बयान दिया है. उनका कहना है कि "काग्रेस के नेताओं का यह दौरा सामान्य गतिविधियों का हिस्सा है. प्रदेश के आने वाले चुनाव को लेकर रणनीति तैयार होगी. भारत सत्याग्रह को लेकर भी चर्चा की जाएगी. इसके अलावा आगामी दिनों में होने वाले कर्नाटक चुनाव में छत्तीसगढ़ के नेताओं की भूमिका भी तय की जाएगी. इसलिए इन नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है.

दिल्ली में चल रही है कांग्रेस नेताओं की बैठक: दिल्ली में अभी कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक चल रही है. इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी सहित पार्टी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद हैं. इस बैठक के बाद छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं की बैठक पार्टी हाईकमान ले सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.