रायपुर: रायपुर में सोमवार को कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक संपन्न हुई. यह बैठक मुख्यमंत्री निवास में लगभग 4 घंटे तक चली. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा की गई. अब 8 सितंबर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी, जिसमें उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की जाएगी. संभावना जताई जा रही है कि, इस बैठक के बाद आगामी 9 या 10 सितंबर को कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर देगी.
कुमारी शैलजा का बीजेपी पर पलटवार: बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौरान कुमारी शैलाजा ने कहा कि "बैठक में सभी से विचार-विमर्श किया गया. सभी ने अपनी बातें और सुझाव रखे.आगे जो भी बातें होगी, वह आपके सामने रखी जाएगी." वहीं कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी होने में हो रही देरी को लेकर भाजपा के सवाल पर कुमारी शैलजा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि, "बीजेपी के पास कुछ और कहने को नहीं है. वह हमारे बारे में अपसेट हैं. कांग्रेस सोच-समझकर आपस में बात करने के बाद ही फैसला लेती है."
8 सितंबर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक है. उसके बाद सीईसी बैठक करेगी. फिर उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है. 8 सितंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रायपुर आ रहे हैं. तब कई मुद्दों पर बातचीत होनी है. केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव कर रही है. इस पर भी सोमवार की बैठक में चर्चा की गई. -कुमारी शैलजा, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी
बता दें कि रविवार को भी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में रखी गई थी. इसमें उम्मीदवारों के नाम को लेकर सहमति नहीं बन सकी. सोमवार को भी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक रखी गई जो कि मुख्यमंत्री निवास में हुई. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे.