ETV Bharat / state

Congress Election Committee Meeting In Raipur: कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक संपन्न, 8 सितंबर के बाद जारी होगी कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट - छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा

Congress Election Committee Meeting In Raipur: रायपुर में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक सोमवार को संपन्न हुई. मुख्यमंत्री निवास में आयोजित इस बैठक में प्रत्याशियों के चयन को लेकर चर्चा की गई. बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि 8 सितंबर के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जा सकती है.

Chhattisgarh Congress Incharge Kumari Selja
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 4, 2023, 10:25 PM IST

Updated : Sep 4, 2023, 11:08 PM IST

आठ सितंबर के बाद जारी होगी कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट

रायपुर: रायपुर में सोमवार को कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक संपन्न हुई. यह बैठक मुख्यमंत्री निवास में लगभग 4 घंटे तक चली. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा की गई. अब 8 सितंबर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी, जिसमें उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की जाएगी. संभावना जताई जा रही है कि, इस बैठक के बाद आगामी 9 या 10 सितंबर को कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर देगी.

कुमारी शैलजा का बीजेपी पर पलटवार: बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौरान कुमारी शैलाजा ने कहा कि "बैठक में सभी से विचार-विमर्श किया गया. सभी ने अपनी बातें और सुझाव रखे.आगे जो भी बातें होगी, वह आपके सामने रखी जाएगी." वहीं कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी होने में हो रही देरी को लेकर भाजपा के सवाल पर कुमारी शैलजा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि, "बीजेपी के पास कुछ और कहने को नहीं है. वह हमारे बारे में अपसेट हैं. कांग्रेस सोच-समझकर आपस में बात करने के बाद ही फैसला लेती है."

8 सितंबर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक है. उसके बाद सीईसी बैठक करेगी. फिर उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है. 8 सितंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रायपुर आ रहे हैं. तब कई मुद्दों पर बातचीत होनी है. केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव कर रही है. इस पर भी सोमवार की बैठक में चर्चा की गई. -कुमारी शैलजा, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी

Chhattisgarh Election 2023: रायपुर में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक, दावेदारों की लिस्ट हो सकती है फाइनल
Congress Ticket Claimants Protest: कांग्रेस में अंतर्कलह, भानुप्रतापपुर सीट पर वर्तमान विधायक का टिकट दावेदारों ने किया विरोध, अबकी बार नया उम्मीदवार के लगाए नारे
Politics Over Death Of Cows : छत्तीसगढ़ में गायों की मौत पर सियासत गर्माई, बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने, चंद्राकर और लखमा में जुबानी जंग

बता दें कि रविवार को भी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में रखी गई थी. इसमें उम्मीदवारों के नाम को लेकर सहमति नहीं बन सकी. सोमवार को भी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक रखी गई जो कि मुख्यमंत्री निवास में हुई. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे.

आठ सितंबर के बाद जारी होगी कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट

रायपुर: रायपुर में सोमवार को कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक संपन्न हुई. यह बैठक मुख्यमंत्री निवास में लगभग 4 घंटे तक चली. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा की गई. अब 8 सितंबर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी, जिसमें उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की जाएगी. संभावना जताई जा रही है कि, इस बैठक के बाद आगामी 9 या 10 सितंबर को कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर देगी.

कुमारी शैलजा का बीजेपी पर पलटवार: बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौरान कुमारी शैलाजा ने कहा कि "बैठक में सभी से विचार-विमर्श किया गया. सभी ने अपनी बातें और सुझाव रखे.आगे जो भी बातें होगी, वह आपके सामने रखी जाएगी." वहीं कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी होने में हो रही देरी को लेकर भाजपा के सवाल पर कुमारी शैलजा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि, "बीजेपी के पास कुछ और कहने को नहीं है. वह हमारे बारे में अपसेट हैं. कांग्रेस सोच-समझकर आपस में बात करने के बाद ही फैसला लेती है."

8 सितंबर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक है. उसके बाद सीईसी बैठक करेगी. फिर उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है. 8 सितंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रायपुर आ रहे हैं. तब कई मुद्दों पर बातचीत होनी है. केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव कर रही है. इस पर भी सोमवार की बैठक में चर्चा की गई. -कुमारी शैलजा, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी

Chhattisgarh Election 2023: रायपुर में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक, दावेदारों की लिस्ट हो सकती है फाइनल
Congress Ticket Claimants Protest: कांग्रेस में अंतर्कलह, भानुप्रतापपुर सीट पर वर्तमान विधायक का टिकट दावेदारों ने किया विरोध, अबकी बार नया उम्मीदवार के लगाए नारे
Politics Over Death Of Cows : छत्तीसगढ़ में गायों की मौत पर सियासत गर्माई, बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने, चंद्राकर और लखमा में जुबानी जंग

बता दें कि रविवार को भी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में रखी गई थी. इसमें उम्मीदवारों के नाम को लेकर सहमति नहीं बन सकी. सोमवार को भी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक रखी गई जो कि मुख्यमंत्री निवास में हुई. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे.

Last Updated : Sep 4, 2023, 11:08 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.