रायपुर/हैदराबाद : छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव 2021 का परिणाम आज घोषित हो जाएगा. सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. हालांकि राजनीतिक पंडितों का मानना है कि इस बार भी कांग्रेस का ही पलड़ा भारी रहेगा. छत्तीसगढ़ में 2021 के इस निकाय चुनाव से पहले हुए 146 निकायों के चुनाव में 111 पर कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया, जबकि 35 पर भाजपा ने कब्जा जमाया था.
छत्तीसगढ़ में अब तक के निकाय चुनाव की झलकियां...
70 वार्ड वाले भिलाई नगर निगम की साल 1998 में हुई थी स्थापना
भिलाई नगर निगम का गठन साल 1998 में हुआ था. यहां की पहली मेयर नीता लोधी कांग्रेस से रहीं. निवर्तमान मेयर देवेंद्र यादव भी कांग्रेस से ही हैं. भिलाई नगर निगम में कुल 70 वार्ड हैं. वर्तमान में यहां का मेयर पद सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है. 4, 07, 624 मतदाता यहां मेयर के भाग्य का फैसला करते हैं.
भिलाई चरोदा निगम
साल 2000 से ही सीएम के घर में अब तक जीत का स्वाद नहीं चख पाई है कांग्रेस
भिलाई चरोदा नगर निगम क्षेत्र में मुख्यमंत्री का निवास है. यह बेहद हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है. भिलाई चरोदा नगर पालिका के रूप में साल 2000 में अस्तित्व में आई. फिर 2016 में इसे नगर निगम बनाया गया. यहां की पहली मेयर चंद्रकांता मांडले (भाजपा) रहीं. यह निगम 40 वार्ड का है. यहां कुल 88,205 मतदाता हैं.
रिसाली नगर निगम
2019 में हुआ रिसाली निगम का गठन, यहां पहली बार हुआ चुनाव
रिसाली नगर निगम पहले भिलाई नगर निगम का ही हिस्सा था. 40 वार्डों के इस नगर निगम में पहली बार चुनाव हुआ. रिसाली नगर निगम का गठन 26 दिसंबर 2019 को हुआ था. यहां कुल 94,104 मतदाता हैं.
जामुल नगर पालिका
साल 2000 में हुआ जामुन नगर पालिका का गठन, कांग्रेस ने जीत के साथ खोला था खाता
साल 2000 में चरोद नगर पालिका के साथ ही जामुन नगर पालिका भी अस्तित्व में आई थी. यहां की पहली नगर पालिका अध्यक्ष कांग्रेस की हेमलता साहू रही थीं. निवर्तमान पालिका अध्यक्ष भी कांग्रेस से ही सरोजिनी चंद्राकर हैं. यहां कुल 24 वार्ड हैं. जबकि कुल मतदाताओं की संख्या 22,922 है.
बिलासपुर नगर निगम
बिलासपुर के 29 संजय गांधी वार्ड में पिछले निकाय चुनाव में जीत के बाद शेख गफ्फार की हो गई थी. उन्होंने दो हजार वोटों से जीत दर्ज की थी. इस बार यहां उपचुनाव हुआ है. यहां कुल 6549 मतदाता हैं. इनमें पुरुषों की संख्या 3264 है, जबकि 3264 महिला मतदाता हैं.
बीरगांव नगर निगम
इस निगम में कांग्रेस, भाजपा और जेसीसीजे ने सभी 40 वार्डों में प्रत्याशी उतारे थे. दूसरे राजनीतिक दलों के भी 20 उम्मीदवार यहां से भाग्या आजमा रहे हैं. जबकि 46 निर्दलीय उम्मीदवार भी कुर्सी पाने की होड़ में हैं.
- 95 केंद्रों में मतदान.
- 40 पार्षद पदों के लिए 186 उम्मीदवार.
- कुल मतदाताओं की संख्या 80 हजार 441.
- महिला मतदाताओं की संख्या 36 हजार 799.
- पुरुष मतदाताओं की संख्या 43 हजार 627.
गोबरा-नवापारा में एक वार्ड का चुनाव
रायपुर की गोबरा-नवापारा नगर पालिका में वार्ड 14 में उपचुनाव हुआ. इस वार्ड में 4 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला रहा. कांग्रेस-भाजपा के प्रत्याशी के अलावा दो निर्दलीय उम्मीदवार भी यहां से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.