रायपुर: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया राजीव भवन पहुंच गए हैं. वे कांग्रेस जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारियों की बैठक ले रहे हैं. बैठक में राज्यसभा सदस्य केटीएस तुलसी, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित मंत्रिमंडल के कई सदस्य मौजूद हैं. कांग्रेस के प्रभारी सचिव चंदन यादव भी मौजूद हैं. बैठक में सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने पर फोकस किया जाएगा.
कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया तीन दिनों के प्रदेश दौरे पर रायपुर पहुंचे हैं. राजीव भवन में वो मैराथन बैठक लेंगे. अलग-अलग बैठकों में वो शामिल होने वाले हैं. जिला अध्यक्षों और प्रभारियों की वे बैठक लेंगे. इसके बाद मंत्रियों के साथ घोषणापत्र क्रियान्वयन पर चर्चा होगी. पुनिया पार्टी के सोशल मीडिया और संचार विभाग की बैठक लेंगे.
![Congress district president and in-charge meeting continues with pl punia](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-01-congressbaithak-av-7204363_06022021124638_0602f_1612595798_256.jpg)
पढ़ें: तीन दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे पीएल पुनिया
तीन दिनों तक बैठकों का दौर रहेगा जारी
तीन दिनों में प्रदेश सरकार के मंत्रियों, प्रदेश और जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों-प्रभारियों के साथ बैठक होनी है. बैठक में सभी मंत्री अपने विभागों की जानकारी इन पदाधिकारियों को देंगे, ताकि ये जानकारी पदाधिकारी जनता तक पहुंचा सकें. पीएल पुनिया सभी मंत्रियों से वन-टू-वन चर्चा भी करेंगे. पुनिया सभी जिलों में बन रहे राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय की स्थिति की समीक्षा करेंगे. इसके बाद मंत्रियों के साथ घोषणापत्र क्रियान्वयन पर चर्चा होगी.