रायपुर: पिछले 73 दिन से किसान लगातार कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को भी किसानों ने देशव्यापी चक्काजाम का आवाहन किया था. जिसका प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी समर्थन किया था. कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम किया गया. प्रदर्श के दौरान राज्यसभा सांसद छाया वर्मा भी शामिल हुईं.
नेताजी कन्हैयालाल बाजारी ब्लॉक, सरदार वल्लभ भाई पटेल ब्लॉक और शहीद भगत सिंह ब्लॉक ने ब्लॉक अध्यक्ष दाऊलाल साहू, देवकुमार साहू, अशोक ठाकुर के नेतृत्व में मोहबा बाजार चौक में चक्काजाम किया गया.
पढ़ें: कृषि कानून के विरोध में किसान संगठन और कांग्रेस का चक्काजाम
राज्यसभा सांसद हुईं शामिल
मोहबा बाजार चौक पर राज्यसभा सांसद छाया वर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित हुईं. सांसद छाया वर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर किसानों पर लगातार अत्याचार कर रही है. सरकार दोहरी नीति अपना रही है. सांसद ने आरोप लगाया कि कुछ उद्योगपतियों की मदद करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार किसानों को गुलाम बनाना चाहती है.
सांसद का आरोप
सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार का कृषि कानून पूरी तरह किसानों के खिलाफ है. केंद्र सरकार एमएसपी पर अपने विचार करना तो दूर आज तक प्रधानमंत्री किसानों से मिले नहीं. उनकी बात नहीं सुनी. केंद्र सरकार द्वारा इंटरनेट पर भी रोक लगाई जा रही है. जो की सरासर अन्याय है.