ETV Bharat / state

Condemns Resolution On Manipur Violence: मणिपुर हिंसा और मणिपुर में महिलाओं से दरिंदगी पर कांग्रेस सख्त, निंदा प्रस्ताव पारित, मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

Condemns Resolution On Manipur violence मणिपुर हिंसा पर देश में राजनीति जारी है. मणिपुर में महिलाओं से दरिंदगी का वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी दल, बीजेपी पर हमलावर है. कांग्रेस भी मोदी सरकार पर हमला कर रही है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने इस मसले पर केंद्र सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया है. Atrocities Against Women In Manipur

Condemns Resolution On Manipur Violence
मणिपुर में महिलाओं से दरिंदगी पर कांग्रेस सख्त
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 6:49 PM IST

Updated : Jul 23, 2023, 11:19 PM IST

मणिपुर हिंसा पर सुलगी सियासत !

रायपुर: मणिपुर हिंसा और मणिपुर में महिलाओं से दरिंदगी पर सियासत तेज हो गई है. पूरे देश में इस घटना के बाद विरोध प्रदर्शन जारी है. लोगों में गुस्सा है. राजनीतिक दलों ने भी इस घटना की आलोचना की है. कांग्रेस समेत देश के तमाम विपक्षी दल बीजेपी पर हमलावर है. इस मसले पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने निंदा प्रस्ताव पारित किया है. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की बैठक में यह निंदा प्रस्ताव पारित किया गया है.

मणिपुर में महिलाओं से बदसलूकी पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक में पीसीसी चीफ दीपक बैज मणिपुर की घटना पर निंदा प्रस्ताव लेकर आए. इस प्रस्ताव का सीएम भूपेश बघेल ने समर्थन किया. फिर यह प्रस्ताव कांग्रेस बैठक में पारित हुआ. रायपुर में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कार्यकारिणी की बैठक हो रही थी.

पीसीसी चीफ दीपक बैज का मोदी सरकार पर निशाना: मणिपुर में हिंसा और महिलाओं से बदसलूकी के मामले में दीपक बैज ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दीपक बैज ने कहा कि मोदी सरकार मणिपुर की जनता को सुरक्षा देने में नाकाम रही है.

Deepak Baij target on Modi government
दीपक बैज का मोदी सरकार पर निशाना

"मणिपुर हिंसा के वक्त पीएम मोदी और अमित शाह रैली कर रहे थे": सीएम भूपेश बघेल ने मणिपुर की हिंसा पर मोदी सरकार और गृह मंत्री अमित शाह पर हमला किया. उन्होंने कहा कि" जब घटना की शुरुआत हुई उस समय कर्नाटक चुनाव चल रहे थे. उस दौरान अमित शाह वहीं थे. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मुझे वहां प्रेस कॉन्फ्रेंस लेने भेजा था. मैंने पत्रकारों से चर्चा की, कहा कि मणिपुर जल रहा है और गृहमंत्री रैली कर रहे हैं. प्रधानमंत्री को आपने देखा कि किस प्रकार से बजरंगबली की जय लगाते हुए कर्नाटक की गलियों में घूम रहे थे. बजरंगबली का गदा ऐसा पड़ा की पूछो मत, रस्सी जल गई पर बल नहीं गया"


मणिपुर की घटना पर पीएम ने सिर्फ 36 सेकेंड बात की: भूपेश बघेल ने कहा कि "मणिपुर की घटना को लेकर प्रधानमंत्री पहली बार मीडिया के सामने आए. केवल 36 सेकंड बात की है.मणिपुर के बारे में सबसे अंतिम में कहा. उसमें राजस्थान और छत्तीसगढ़ की बात कर रहे थे और उसमें मणिपुर की चर्चा की. वहां भी आप राजनीति करने से चूक नहीं रहे हैं. मणिपुर जल रहा है, 50,000 लोग मणिपुर छोड़कर जा चुके हैं. 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. बेटी बहू के साथ बलात्कार किया जा रहा है.उन्हें नग्न घुमाया जा रहा है. घरों को आग लगाई जा रही है. ऐसे समय में कोई आदमी कैसे राजनीतिक बात कर सकता है"

Bhupesh Baghel attack on Modi government
भूपेश बघेल का मोदी सरकार पर वार
प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा का मोदी सरकार पर निशाना: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा है कि "वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए लग रहा है, केंद्र सरकार मणिपुर की घटना पर कुछ बोल नहीं रही है. इस घटना की चर्चा पूरे देश दुनिया में हो रही है. लेकिन सरकार इस पर कुछ नहीं कह रही है. इस मुद्दे पर सदन में चर्चा नहीं होने दिया गया. प्रधानमंत्री को चाहिए था सदन में यह बातें रखते और सभी पार्टियों को बोलने का मौका देते. लेकिन इनका लोकतंत्र और संसदीय प्रणाली में विश्वास नहीं है"
Kumari Selja statement on Manipur violence
मणिपुर हिंसा पर कुमारी शैलजा का बयान
Manipur Viral Video: पीएम मोदी जी को शर्म नहीं आती, अब क्यों नहीं सड़क पर उतरतीं स्मृति ईरानी-अनिला भेड़िया का बयान, सीएम बघेल ने मणिपुर हिंसा छिपाने का लगाया आरोप
WATCH : मणिपुर में कुकी महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने से स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा, तनाव की स्थिति
मणिपुर की हिंसक घटनाओं के खिलाफ NHRC में याचिका दर्ज, आरटीआई एक्टिविस्ट बोले- सीएम पर भी हो कार्रवाई

मणिपुर में बीते 70 से ज्यादा दिनों से तनाव: मणिपुर में बीते 70 से ज्यादा दिनों से हिंसा और तनाव है. 19 जुलाई को बीते 4 मई 2022 का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक भीड़ पर दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर पीटने और गांव में घुमाने का आरोप है. आरोपियों ने महिलाओं के साथ बेहद शर्मनाक हरकत की. उनके साथ दरिंदगी की गई और यौन हिंसा को अंजाम दिया गया. मणिपुर की हिंसा में अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसी घटना के विरोध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने निंदा प्रस्ताव पारित किया है.

मणिपुर हिंसा पर सुलगी सियासत !

रायपुर: मणिपुर हिंसा और मणिपुर में महिलाओं से दरिंदगी पर सियासत तेज हो गई है. पूरे देश में इस घटना के बाद विरोध प्रदर्शन जारी है. लोगों में गुस्सा है. राजनीतिक दलों ने भी इस घटना की आलोचना की है. कांग्रेस समेत देश के तमाम विपक्षी दल बीजेपी पर हमलावर है. इस मसले पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने निंदा प्रस्ताव पारित किया है. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की बैठक में यह निंदा प्रस्ताव पारित किया गया है.

मणिपुर में महिलाओं से बदसलूकी पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक में पीसीसी चीफ दीपक बैज मणिपुर की घटना पर निंदा प्रस्ताव लेकर आए. इस प्रस्ताव का सीएम भूपेश बघेल ने समर्थन किया. फिर यह प्रस्ताव कांग्रेस बैठक में पारित हुआ. रायपुर में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कार्यकारिणी की बैठक हो रही थी.

पीसीसी चीफ दीपक बैज का मोदी सरकार पर निशाना: मणिपुर में हिंसा और महिलाओं से बदसलूकी के मामले में दीपक बैज ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दीपक बैज ने कहा कि मोदी सरकार मणिपुर की जनता को सुरक्षा देने में नाकाम रही है.

Deepak Baij target on Modi government
दीपक बैज का मोदी सरकार पर निशाना

"मणिपुर हिंसा के वक्त पीएम मोदी और अमित शाह रैली कर रहे थे": सीएम भूपेश बघेल ने मणिपुर की हिंसा पर मोदी सरकार और गृह मंत्री अमित शाह पर हमला किया. उन्होंने कहा कि" जब घटना की शुरुआत हुई उस समय कर्नाटक चुनाव चल रहे थे. उस दौरान अमित शाह वहीं थे. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मुझे वहां प्रेस कॉन्फ्रेंस लेने भेजा था. मैंने पत्रकारों से चर्चा की, कहा कि मणिपुर जल रहा है और गृहमंत्री रैली कर रहे हैं. प्रधानमंत्री को आपने देखा कि किस प्रकार से बजरंगबली की जय लगाते हुए कर्नाटक की गलियों में घूम रहे थे. बजरंगबली का गदा ऐसा पड़ा की पूछो मत, रस्सी जल गई पर बल नहीं गया"


मणिपुर की घटना पर पीएम ने सिर्फ 36 सेकेंड बात की: भूपेश बघेल ने कहा कि "मणिपुर की घटना को लेकर प्रधानमंत्री पहली बार मीडिया के सामने आए. केवल 36 सेकंड बात की है.मणिपुर के बारे में सबसे अंतिम में कहा. उसमें राजस्थान और छत्तीसगढ़ की बात कर रहे थे और उसमें मणिपुर की चर्चा की. वहां भी आप राजनीति करने से चूक नहीं रहे हैं. मणिपुर जल रहा है, 50,000 लोग मणिपुर छोड़कर जा चुके हैं. 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. बेटी बहू के साथ बलात्कार किया जा रहा है.उन्हें नग्न घुमाया जा रहा है. घरों को आग लगाई जा रही है. ऐसे समय में कोई आदमी कैसे राजनीतिक बात कर सकता है"

Bhupesh Baghel attack on Modi government
भूपेश बघेल का मोदी सरकार पर वार
प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा का मोदी सरकार पर निशाना: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा है कि "वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए लग रहा है, केंद्र सरकार मणिपुर की घटना पर कुछ बोल नहीं रही है. इस घटना की चर्चा पूरे देश दुनिया में हो रही है. लेकिन सरकार इस पर कुछ नहीं कह रही है. इस मुद्दे पर सदन में चर्चा नहीं होने दिया गया. प्रधानमंत्री को चाहिए था सदन में यह बातें रखते और सभी पार्टियों को बोलने का मौका देते. लेकिन इनका लोकतंत्र और संसदीय प्रणाली में विश्वास नहीं है"
Kumari Selja statement on Manipur violence
मणिपुर हिंसा पर कुमारी शैलजा का बयान
Manipur Viral Video: पीएम मोदी जी को शर्म नहीं आती, अब क्यों नहीं सड़क पर उतरतीं स्मृति ईरानी-अनिला भेड़िया का बयान, सीएम बघेल ने मणिपुर हिंसा छिपाने का लगाया आरोप
WATCH : मणिपुर में कुकी महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने से स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा, तनाव की स्थिति
मणिपुर की हिंसक घटनाओं के खिलाफ NHRC में याचिका दर्ज, आरटीआई एक्टिविस्ट बोले- सीएम पर भी हो कार्रवाई

मणिपुर में बीते 70 से ज्यादा दिनों से तनाव: मणिपुर में बीते 70 से ज्यादा दिनों से हिंसा और तनाव है. 19 जुलाई को बीते 4 मई 2022 का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक भीड़ पर दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर पीटने और गांव में घुमाने का आरोप है. आरोपियों ने महिलाओं के साथ बेहद शर्मनाक हरकत की. उनके साथ दरिंदगी की गई और यौन हिंसा को अंजाम दिया गया. मणिपुर की हिंसा में अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसी घटना के विरोध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने निंदा प्रस्ताव पारित किया है.

Last Updated : Jul 23, 2023, 11:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.