ETV Bharat / state

रमन राज में नहीं होती थी एफआईआर, अपराधी हो जाते थे फरार: सुशील आनंद शुक्ला - anand shukla counterattack on chhattisgarh bjp

छत्तीसगढ़ में क्राइम को लेकर सियासी पारा गरमा गई है. जिसको लेकर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि रमन राज में एफआईआर नहीं होती थी. इससे पहले अपराधी फरार हो जाते थे.

सुशील आनंद शुक्ला
सुशील आनंद शुक्ला
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 4:10 PM IST

Updated : Oct 22, 2022, 5:12 PM IST

रायपुर: कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा के आरोप पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी अनर्गल आरोप लगा रही है. छत्तीसगढ़ में रमन राज की तुलना में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कानून व्यवस्था दुरुस्त हुई है. कांग्रेस सरकार बनने के बाद अपराधियों को सलाखों के पीछे डालने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: अपराधगढ़ बना छत्तीसगढ़, सीएम और गृहमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए: धरमलाल कौशिक

भाजपा का आरोप है कि "प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं. जिस पर सरकार नकेल कसने में नाकाम रही है. हत्या लूट बलात्कार जैसी घटनाएं अब दिनदहाड़े हो रही है. खासकर उस क्षेत्र में जहां से मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और दो अन्य मंत्री आते हैं. वहां भी अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. इन बढ़ते अपराधों पर राज्य सरकार से अंकुश लगाने की मांग की है और यदि अंकुश लगाने में सरकार असफल रहती है तो उनसे सामूहिक इस्तीफे तक की भी मांग भाजपा ने की है."

इस दौरान पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा के समय तो अपराध होने के बाद FIR तक दर्ज नहीं होता था. भारतीय जनता पार्टी जवाब दे, अपराधियों के साथ भाजपा के सांठगांठ है, जो भी अपराधी पकड़ता है, उनका भाजपा नेता के साथ संबंध होता है."

रायपुर: कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा के आरोप पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी अनर्गल आरोप लगा रही है. छत्तीसगढ़ में रमन राज की तुलना में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कानून व्यवस्था दुरुस्त हुई है. कांग्रेस सरकार बनने के बाद अपराधियों को सलाखों के पीछे डालने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: अपराधगढ़ बना छत्तीसगढ़, सीएम और गृहमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए: धरमलाल कौशिक

भाजपा का आरोप है कि "प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं. जिस पर सरकार नकेल कसने में नाकाम रही है. हत्या लूट बलात्कार जैसी घटनाएं अब दिनदहाड़े हो रही है. खासकर उस क्षेत्र में जहां से मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और दो अन्य मंत्री आते हैं. वहां भी अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. इन बढ़ते अपराधों पर राज्य सरकार से अंकुश लगाने की मांग की है और यदि अंकुश लगाने में सरकार असफल रहती है तो उनसे सामूहिक इस्तीफे तक की भी मांग भाजपा ने की है."

इस दौरान पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा के समय तो अपराध होने के बाद FIR तक दर्ज नहीं होता था. भारतीय जनता पार्टी जवाब दे, अपराधियों के साथ भाजपा के सांठगांठ है, जो भी अपराधी पकड़ता है, उनका भाजपा नेता के साथ संबंध होता है."

Last Updated : Oct 22, 2022, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.