ETV Bharat / state

Congress Challenge Is Fighting ED: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सबसे बड़ी चुनौती ईडी और आईटी से लड़ना है, बीजेपी से नहीं : भूपेश बघेल - कांग्रेस में टिकट बंटवारे

Congress Challenge Is Fighting ED छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सबसे बड़ी चुनौती है ईडी और आईटी से लड़ना है, न कि बीजेपी से लड़ना है. टिकट बंटवारे पर भी सीएम भूपेश बघेल ने बयान देते हुए कहा कि इस बार कमजोर सिटिंग एमएलए की जगह नए चेहरों को मौका दिया जाएगा.CM Bhupesh Baghel

Congress Challenge Is Fighting ED
कांग्रेस की सबसे बड़ी चुनौती ईडी और आईटी से लड़ना
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 25, 2023, 11:45 PM IST

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सबसे ईडी और आईटी की छत्तीसगढ़ में कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े किए हैं. सीएम बघेल ने बीजेपी को राज्य में कोई चुनौती नहीं माना है.

उन्होंने कहा कि" छत्तीसगढ़ में भाजपा द्वारा कांग्रेस पार्टी के लिए कोई चुनौती नहीं है. लेकिन हमारी सबसे बड़ी चुनौती ईडी और आईटी विभाग से लड़ना है. जो विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में अलोकतांत्रिक तरीके से काम कर रहे हैं."

"ईडी और आयकर विभाग भाजपा की पावरफुल विंग के रूप में काम कर रही हैं. वे छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले भय का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन वे अपने प्रयासों में सफल नहीं होंगे. ये केंद्रीय एजेंसियां मेरे कुछ करीबी सहयोगियों के खिलाफ हैं. जांच एजेंसियां किसी को भी गिरफ्तार कर सकती हैं. पार्टी ऐसी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. हमें 2018 में जेल में डाल दिया लेकिन उसके बाद उनकी 15 साल की सरकार 15 सीटों पर सिमट गई. इस बार भी, अगर वे इस रणनीति को आजमाएंगे तो उन्हें ऐसे ही परिणाम देखने को मिलेंगे"- भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़

"कमजोर सीटिंग एमएलए के टिकट काटे जाएंगे": कांग्रेस में टिकट बंटवारे पर सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि" कुछ कमजोर विधायकों की जगह नए चेहरों को लाएगी. कांग्रेस अपने विधायकों के प्रदर्शन पर सर्वेक्षण करा रही है और संकेत दिया है कि उनमें से कुछ को आगामी चुनावों में दोबारा टिकट नहीं दिया जा सकता है. जिताऊ उम्मीदवार ही टिकट बंटवारे का मापदंड होगा. संभव है कि कुछ सीटों पर, जहां हमारे उम्मीदवार कमजोर हैं. हम अपने मौजूदा उम्मीदवारों को बदल सकते हैं. उन्हें अन्य जिम्मेदारियां दी जा सकती है. यही पार्टी की नीति है. भाजपा ने पहले ही 21 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी आकलन करेगी कि उनके नेताओं से कौन उनका मुकाबला करने के लिए सबसे सटीक हैं. "

नेतृत्व के मुद्दे पर सीएम बघेल ने क्या कहा ?: नेतृत्व के मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि" हमारे यहां नेतृत्व का मुद्दा सुलझ गया है. मुख्यमंत्री का फैसला करना कांग्रेस आलाकमान का विशेषाधिकार है और हर कोई उसके फैसले का पालन करेगा. पार्टी में कोई मतभेद नहीं है. डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव और अन्य लोगों के साथ अच्छे संबंध हैं. हमारे पहले भी उनसे अच्छे संबंध थे."

Want Rahul Gandhi INDIA Alliance PM Face: मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक से पहले सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, राहुल गांधी को पीएम पद का चेहरा बनाने की मांग
BJP Targets Baghel government: बीजेपी का बघेल सरकार पर निशाना, अमित चिमनानी ने कांग्रेस सरकार से पूछे 6 सवाल
Raman Singh Attacks CM Bhupesh Baghel : झूठे वादे करके कांग्रेस सत्ता में आई, इसलिए जनता के बीच जाने की हिम्मत नहीं :रमन सिंह

सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर ईडी के बहाने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने सीधा केंद्र पर हमला किया है. सीएम के इस बयान पर बीजेपी की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अब देखना होगा कि बीजेपी इस मुद्दे पर क्या कहती है.

सोर्स. पीटीआई

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सबसे ईडी और आईटी की छत्तीसगढ़ में कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े किए हैं. सीएम बघेल ने बीजेपी को राज्य में कोई चुनौती नहीं माना है.

उन्होंने कहा कि" छत्तीसगढ़ में भाजपा द्वारा कांग्रेस पार्टी के लिए कोई चुनौती नहीं है. लेकिन हमारी सबसे बड़ी चुनौती ईडी और आईटी विभाग से लड़ना है. जो विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में अलोकतांत्रिक तरीके से काम कर रहे हैं."

"ईडी और आयकर विभाग भाजपा की पावरफुल विंग के रूप में काम कर रही हैं. वे छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले भय का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन वे अपने प्रयासों में सफल नहीं होंगे. ये केंद्रीय एजेंसियां मेरे कुछ करीबी सहयोगियों के खिलाफ हैं. जांच एजेंसियां किसी को भी गिरफ्तार कर सकती हैं. पार्टी ऐसी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. हमें 2018 में जेल में डाल दिया लेकिन उसके बाद उनकी 15 साल की सरकार 15 सीटों पर सिमट गई. इस बार भी, अगर वे इस रणनीति को आजमाएंगे तो उन्हें ऐसे ही परिणाम देखने को मिलेंगे"- भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़

"कमजोर सीटिंग एमएलए के टिकट काटे जाएंगे": कांग्रेस में टिकट बंटवारे पर सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि" कुछ कमजोर विधायकों की जगह नए चेहरों को लाएगी. कांग्रेस अपने विधायकों के प्रदर्शन पर सर्वेक्षण करा रही है और संकेत दिया है कि उनमें से कुछ को आगामी चुनावों में दोबारा टिकट नहीं दिया जा सकता है. जिताऊ उम्मीदवार ही टिकट बंटवारे का मापदंड होगा. संभव है कि कुछ सीटों पर, जहां हमारे उम्मीदवार कमजोर हैं. हम अपने मौजूदा उम्मीदवारों को बदल सकते हैं. उन्हें अन्य जिम्मेदारियां दी जा सकती है. यही पार्टी की नीति है. भाजपा ने पहले ही 21 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी आकलन करेगी कि उनके नेताओं से कौन उनका मुकाबला करने के लिए सबसे सटीक हैं. "

नेतृत्व के मुद्दे पर सीएम बघेल ने क्या कहा ?: नेतृत्व के मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि" हमारे यहां नेतृत्व का मुद्दा सुलझ गया है. मुख्यमंत्री का फैसला करना कांग्रेस आलाकमान का विशेषाधिकार है और हर कोई उसके फैसले का पालन करेगा. पार्टी में कोई मतभेद नहीं है. डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव और अन्य लोगों के साथ अच्छे संबंध हैं. हमारे पहले भी उनसे अच्छे संबंध थे."

Want Rahul Gandhi INDIA Alliance PM Face: मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक से पहले सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, राहुल गांधी को पीएम पद का चेहरा बनाने की मांग
BJP Targets Baghel government: बीजेपी का बघेल सरकार पर निशाना, अमित चिमनानी ने कांग्रेस सरकार से पूछे 6 सवाल
Raman Singh Attacks CM Bhupesh Baghel : झूठे वादे करके कांग्रेस सत्ता में आई, इसलिए जनता के बीच जाने की हिम्मत नहीं :रमन सिंह

सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर ईडी के बहाने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने सीधा केंद्र पर हमला किया है. सीएम के इस बयान पर बीजेपी की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अब देखना होगा कि बीजेपी इस मुद्दे पर क्या कहती है.

सोर्स. पीटीआई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.