ETV Bharat / state

ढोल, नगाड़ों के साथ राजीव भवन में मनाया गया कांग्रेस की जीत का जश्न

राजधानी रायपुर के कांग्रेस भवन में बुधवार को ढोल-नगाड़ों के साथ कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की जीत का जश्न मनाया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल और नवनिर्वाचित विधायक केके ध्रुव का जमकर स्वागत किया गया.

author img

By

Published : Nov 11, 2020, 2:16 PM IST

Updated : Nov 11, 2020, 3:59 PM IST

congress celebration
राजीव भवन में मनाया गया जश्न

रायपुर: मरवाही विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव की शानदार जीत पर कांग्रेस जश्न मना रही है. मरवाही उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद कांग्रेस के रायपुर स्थित राजीव भवन में भी जमकर जश्न मनाया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है. 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 सीट जीतने के दावे किए थे जो अब पूरा हो गया है. मरवाही में जीत के बाद प्रदेश की 70 सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं.

राजीव भवन में मनाया गया जश्न

कांग्रेस भवन में जमकर ढोल-नगाड़े बजाए जा रहे हैं और एक दूसरे को बधाईयां दी जा रही है. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल और नवनिर्वाचित विधायक केके ध्रुव का जमकर स्वागत किया गया. बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भवन में मौजूद रहे.

पढ़ें: मरवाही उपचुनाव: केके ध्रुव की जीत के बाद कांग्रेस में जश्न, भाजपा ने सत्ता का दुरुपयोग बताया

भाजपा लगा रही आरोप

मरवाही में जीत के बाद जहां कांग्रेस जश्न मनाने में लगी है, वहीं भाजपा कांग्रेस पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगा रही है. छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. छत्तीसगढ़ बनने के बाद इस सीट पर जोगी परिवार का ही कब्जा रहा था, लेकिन इस बार जोगी परिवार चुनाव से पहले ही मैदान से बाहर हो गई थी. जिसका कांग्रेस को भरपूर फायदा मिला. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) और बीजेपी के एक साथ आने के बाद भी कांग्रेस ने इस मुकाबले को आसानी से अपने कब्जे में कर लिया.

रायपुर: मरवाही विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव की शानदार जीत पर कांग्रेस जश्न मना रही है. मरवाही उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद कांग्रेस के रायपुर स्थित राजीव भवन में भी जमकर जश्न मनाया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है. 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 सीट जीतने के दावे किए थे जो अब पूरा हो गया है. मरवाही में जीत के बाद प्रदेश की 70 सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं.

राजीव भवन में मनाया गया जश्न

कांग्रेस भवन में जमकर ढोल-नगाड़े बजाए जा रहे हैं और एक दूसरे को बधाईयां दी जा रही है. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल और नवनिर्वाचित विधायक केके ध्रुव का जमकर स्वागत किया गया. बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भवन में मौजूद रहे.

पढ़ें: मरवाही उपचुनाव: केके ध्रुव की जीत के बाद कांग्रेस में जश्न, भाजपा ने सत्ता का दुरुपयोग बताया

भाजपा लगा रही आरोप

मरवाही में जीत के बाद जहां कांग्रेस जश्न मनाने में लगी है, वहीं भाजपा कांग्रेस पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगा रही है. छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. छत्तीसगढ़ बनने के बाद इस सीट पर जोगी परिवार का ही कब्जा रहा था, लेकिन इस बार जोगी परिवार चुनाव से पहले ही मैदान से बाहर हो गई थी. जिसका कांग्रेस को भरपूर फायदा मिला. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) और बीजेपी के एक साथ आने के बाद भी कांग्रेस ने इस मुकाबले को आसानी से अपने कब्जे में कर लिया.

Last Updated : Nov 11, 2020, 3:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.