रायपुर: कर्ज में डूबे किसान के जेल जाने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी झूठा प्रचार कर रही है कि कर्ज में डूबे किसानों को जेल भेजा गया है, जबकि वे किसान ठगी का शिकार हुए हैं.
कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया आरोप
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि बीजेपी ने झूठा प्रचार किया है कि सरकार ने कर्जमाफी नहीं की और किसानों को कर्ज न चुकाने की वजह से जेल भेज दिया गया है, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है. ये किसान ठगी का शिकार हुए हैं. बीजेपी शासन में दलाल किस्म के कुछ लोगों ने किसानों के दस्तावेज बैंक में रखकर किसानों के नाम पर लोन लिया था, जो चुकाया नहीं गया, इसके वजह से किसानों को जेल भेज दिया गया है.
ठगी का शिकार होने की वजह से गए जेल!
बता दें कि बस्तर के दो किसानों को कर्ज न चुकाने की वजह से जेल भेज दिया गया है. जिसे लेकर एक ओर विपक्ष ने सरकार को घेरने का प्रयास किया है. वहीं सत्ता पक्ष इसे कर्ज न चुकाने की वजह से जेल जाना नहीं बल्कि ठगी का शिकार होने की वजह से जेल जाना बता रही है. ऐसे में देखने वाली बात है कि अब सरकार इन किसानों को किस तरह से जेल से बाहर निकलवाती है.