रायपुर: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय (Congress Party National Secretary Vikas Upadhyay) ने मोदी सरकार की नाकामियों को 15 सवालों के साथ "वोटर का असली टूलकिट" बता कर एक दिन पूर्व ही एक पोस्टर जारी किया था. सोमवार से राजधानी रायपुर के सभी इलाकों के दीवारों पर पोस्टर चिपकाने का काम कांग्रेस ने शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने रायपुर की दीवारों पर टूलकिट से संबंधित पोस्टर चिपकाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 15 सवाल किए हैं.
10 लाख पोस्टर प्रिंट किए गए
विकास उपाध्याय ने कहा कि मोदी सरकार के 7 साल की नाकामियों को छत्तीसगढ़ में शहर से लेकर गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा. इसे लेकर 10 लाख पोस्टर प्रिंट किए गए हैं. प्रदेश में एक एक वोटर तक यह संदेश पहुंचाया जाएगा. विकास उपाध्याय ने कहा कि वे इस बीच भूपेश सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में किये गए कार्यों को भी जनता को बताएंगे. भाजपा की मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के साथ किस तरह सौतेला व्यवहार कर रही है. बावजूद भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों से लेकर सभी वर्ग के लिए विपरीत परिस्थितियों में भी उनके साथ खड़ी है और उनके मदद को लेकर कभी पीछे नहीं रही है.
मोदी सरकार में देश 30 साल पीछे जाएगा
विकास उपाध्याय ने कहा कि भाजपा और मोदी सरकार के कथनी और करनी में क्या अंतर है को देश की जनता के सामने बेनकाब होना जरूरी है. देश के लोगों के साथ मोदी की भावनात्मक जुमलेबाजी को भी बेनकाब होना जरूरी है. वरना बचे 3 साल के कार्यकाल में यह देश 30 साल और पीछे हो जाएगा. विकास उपाध्याय ने बताया रायपुर शहर के बाद वे प्रदेशभर का दौरा कर मोदी सरकार की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे.