रायपुर: गुजरात में अगले महीने स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले कांग्रेस ने ओबीसी कार्ड खेला है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुजरात में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव अभियान और समन्वय की निगरानी के लिए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को सीनियर ऑब्जर्वर बनाया है.
ताम्रध्वज साहू ने कहा कि यह उनके लिए अहम जिम्मेदारी है. साहू ने कहा कि वह गुजरात की स्थितियों का आंकलन कर जीत के लिए रणनीति बनाएंगे. ताम्रध्वज साहू ने ट्वीट कर आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि गुजरात कांग्रेस के साथियों के साथ मिलकर हम यह चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.
पढ़ें-AICC सचिव बनने के बाद ETV भारत से बोले विकास उपाध्याय, असम चुनाव पर रहेगा फोकस !
पार्टी में लगातार बढ़ रहा छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं का कद
कांग्रेस केंद्रीय संगठन ने इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को असम चुनाव के लिए सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किया था. विधायक विकास उपाध्याय को असम का प्रभारी सचिव भी नियुक्त किया गया था. अब ताम्रध्वज साहू को अहम जिम्मेदारी दी गई है.
6 महानगर पालिका के लिए होने हैं चुनाव
गुजरात के 6 महानगर पालिका के लिए 21 फरवरी को मतदान होना है. 28 फरवरी को निकाय चुनाव का दूसरा दौर है. दूसरे चरण में 81 नगर पालिकाएं, 31 जिला पंचायत और 231 जनपद पंचायतें शामिल हैं. पीएम मोदी के गढ़ में कांग्रेस का यह दाव कितना काम कर पाता है. ये गुजरात के निकाय चुनाव के बात ही तय हो पाएगा.