जशपुर/रायपुर: छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त से स्कूल, कॉलेज खोल दिए गए हैं. जिसके बाद से प्रदेश की स्कूलों में कोरोना की दस्तक लगातार बढ़ती जा रही है. बीते 5 दिनों के अंदर कुल 23 से भी ज्यादा विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिससे पूरे प्रदेश में हड़कंप की स्थिति है. जिन स्कूलों में कोरोना के छात्र पाए जा रहे हैं उनको सैनिटाइज कर बंद कर दिया जा रहा है. ताजा मामला जशपुर का है यहां के लोदाम इलाके के रतिया प्राथमिक शाला में जांच के बाद एक छात्रा कोरोना पॉजिटिव मिली है. जिसके बाद स्कूल को बंद कर दिया गया है. वहां सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. सभी को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. बांकी बच्चों की रिपोर्ट आने तक सभी को घर में आइसोलेट कर दिया गया है.
पत्थलगांव क्षेत्र के स्कूल में मिले 2 संक्रमित
वहीं पत्थलगांव तहसील के दो स्कूलो में भी बुधवार को कोरोना का कहर टूटा है. यहां के बीईओ डीआर भगत ने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला मयूरनाचा में कार्यरत रसोईया की पत्नी का कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आया है.वहीं ग्राम पंचायत केराकछार के आश्रित गांव फुलैता के प्राथमिक स्कूल में एक महिला शिक्षक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
अब तक इन जिलों के स्कूलों में मिले कोरोना के केस
- सूरजपुर में कुल 15 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं
- बलरामपुर में एक छात्र कोरोना पॉजिटिव मिला है
- कोरबा में कुल 8 बच्चे कोरोना संक्रमित हैं. मानिकपुर में 6 बच्चे और पाली में 2 बच्चे कोरोना पॉजिटिव हैं
कोरोना संकट की वजह से 16 माह तक ताले में कैद रहने के बाद मंगलवार 2 अगस्त को ही स्कूलों के दरवाजे खुले थे. स्कूल खुलने के साथ ही स्कूलों पर टूट रहे कोरोना के कहर ने चिंता बढ़ा दी है. एक तरफ तीसरी लहर का संभावित खतरा बना हुआ है तो दूसरी तरफ स्कूल खुलने के बाद लगातार विद्यार्थियों में कोरोना संक्रमण का खतरा एक नई परेशानी को जन्म दे सकती है. ऐसे में सरकार के साथ-साथ प्रशासन को भी एहतियात बरतने की जरूरत है.