रायपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के सुझाव को सहमति दे दी है. गृहमंत्री ने सीएम को मई महीने के सभी शनिवार और रविवार को प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन करने का सुझाव दिया था. अब सीएम की सहमति मिलने के बाद से पूरे प्रदेश में हर शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. पहले की तरह ही केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुली रहेंगी.
पुलवामा मुठभेड़ : हिजबुल कमांडर रियाज नाइकू समेत चार आतंकी ढेर
बता दें कि छत्तीसगढ़ के 25 जिले अब ग्रीन जोन में हैं. इसके साथ ही सभी जिलों में कुछ आवश्यक छूट दी गई है. केंद्र सरकार की सूची जारी करने के बाद से ही सूरजपुर, रायपुर, दुर्ग और कवर्धा जिले से कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. रायपुर को छोड़कर बाकी अन्य जिले ग्रीन जोन में शामिल हैं. इससे जिले में संक्रमण के बढ़ने का खतरा अधिक हो गया है. इन सब स्थितियों को देखते हुए सरकार ने पूरे प्रदेश में हफ्ते में 2 दिनों तक पूर्ण लॉकडाउन किए जाने का सुझाव गृहमंत्री ने सीएम को दिया था. सीएम की सहमति के बाद इसे लागू कर दिया गया है.