रायपुर : राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए सभी जिलों में तेजी से सामुदायिक सर्वे कराया जाएगा. इसके लिए राज्य के हर जिले को सेक्टर में बांटकर कोरोना के संभावितों के रेंडम सैंपल लिए जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह ने स्टेट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में आयोजित बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
निहारिका बारिक ने सभी जिले के कलेक्टरों एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को कम्युनिटी सर्विलेंस और रेंडम सैंपलिंग के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. सचिव ने बताया प्रथम चरण में राज्य में कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए बीते डेढ़ महीने की अवधि में विदेशों से आने वाले कोरोना संक्रमित लोगों, उनके परिजनों, सीधे संपर्क में आने वाले लोगों सहित अन्य संभावितों का टेस्ट किया गया ,जो लगभग पूरे होने वाले हैं.
रैंडम आधार पर सैंपल लिया जाएगा
अब टेस्टिंग के दूसरे चरण में होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों के साथ ही कम्यूनिटी सर्विलेंस के तहत संभावितों के सैंपल लेकर कोरोना की जांच की जाएगी. कम्यूनिटी सर्विलेंस के तहत धार्मिक स्थलों के आसपास के इलाकों, ऐसे सार्वजनिक स्थान जहां अन्य स्थानों से लोग आते-जाते और ठहरते हों, वे इलाके जहां के लोगों को सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ के लक्षण हो, उनका रैंडम आधार पर सैंपल लिया जाएगा.
15 वार्डों का सर्वे पूरा
राहत शिविरों में ठहरे प्रवासी श्रमिकों की भी रैंडम सैंपलिंग होगी. बैठक में कोरबा जिले के कटघोरा नगर में कम्यूनिटी सर्विलेंस की स्थिति की भी समीक्षा की गई. बताया गया कि कटघोरा नगर के सभी 15 वार्डों के शत- प्रतिशत घरों का विभागीय अमले, मितानिन के माध्यम से सर्वे पूरा करा लिया गया है. यहां लक्षण के आधार पर रेंडम सेंपलिंग शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं. बैठक में अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.