रायपुर: स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर को कोरोना का टीका लगाने के बाद अब सोमवार से आम लोगों को कोरोना वैक्सीन लगने वाली है. प्रदेश के 100 टीकाकरण सेंटर में आम लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. टीकाकरण सेंटर में 60 टीकाकरण सेंटर सरकारी है. 40 टीकाकरण सेंटर प्राइवेट हैं. फिलहाल ये वैक्सीन 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को ही लगेगी. इसके अलावा 45 साल से ज्यादा उम्र वाले ऐसे लोग जिन्हें पहले से गंभीर बीमारी है, जिन्हें कोविड-19 से ज्यादा खतरा है, वह भी टीका लगवा सकेंगे.
फिलहाल रायपुर के 8 सेंटर में ये वैक्सीन लगेगr. इसको लेकर राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर ने रविवार को प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होंने बताया कि प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपये टीकाकरण का चार्ज लिए जाएगा. जिसमें 150 रुपये टीका और 100 रुपये अस्पताल का चार्ज होगा.
इन 5 प्राइवेट अस्पतालों में लगेगा टीका
- आरोग्य हॉस्पिटल
- छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल मेडिकल रिसर्च सेंटर
- श्री दानी केयर मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल
- श्री कृष्णा हॉस्पिटल
- विद्या हॉस्पिटल एंड किडनी सेंटर
सोमवार से आम लोगों को लगेगा टीका, जानिए वैक्सीनेशन से जुड़ी सारी जानकारी
तीन सरकारी अस्पताल में भी बने टीकाकरण सेंटर
- आयुर्वैदिक कॉलेज
- एनसी कॉलेज
- डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल
टीका लगवाने वाले को ले जाने होंगे ये दस्तावेज
- आधार कार्ड
- फोटो आईडी कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- NPR कार्ड
- पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित) इन सभी दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज ले जाना होगा. जिससे कि वैरिफिकेशन हो सके.
पंजीकरण के लिए तीन प्रक्रियाएं
- स्व पंजीकरण: आरोग्य सेतु एप के जरिए कोविड-19 टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराया जा सकता है. एप्लीकेशन में सरकारी और निजी अस्पताल जो कोविड-19 सेंटर है, वो प्रदर्शित होंगे. साथ ही टीकाकरण के लिए उपलब्ध स्टॉक भी प्रदर्शित होंगे. लाभार्थी अपनी सुविधा के मुताबिक टीकाकरण के लिए कोविड-19 सेंटर, दिनांक, समय का चयन कर सकेंगे.
- टीकाकरण केंद्र पर पंजीकरण: टीकाकरण सेंटर पर जाकर वॉक इन रजिस्ट्रेशन के जरिए भी कोविड-19 टीकाकरण करा सकते हैं.
- फैसिलिटेट कोहार्ट पंजीकरण: जिले की ओर से लक्षित लाभार्थियों को मितानिन एएनएम नगरीय निकाय, पंचायती राज विभाग के प्रतिनिधि और महिला स्व सहायता समूह द्वारा सत्र स्थान पर मोबिलाइज किए जाएंगे.