रायपुर: शहर में नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 3 के कमिश्नर प्रवीण सिंह गहलोत ने शनिवार को पंडरी कपड़ा बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान दुकानों के बाहर स्वच्छता नहीं पाए जाने पर दुकानदारों पर कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान पंडरी बाजार से कुल 57 हजार का जुर्माना वसूला गया है. साथ ही साफ-सफाई रखने की चेतावनी दी है.
कमिश्नर के निर्देश पर जोन की टीम ने अवैध निर्माण को हटाने के लिए दुकानदारों को नोटिस भी जारी किया है. दुकानदारों को इसके लिए 3 दिन का समय दिया गया है. अगर तीन दिन के अंदर अवैध निर्माण नहीं हटाए जाते हैं तो, नगर निवेश विभाग की टीम अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई करेगी.