रायपुर: रायपुर संभाग के कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र ने बुधवार को आरंग के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र और खमतराई के स्कूल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. संभागायुक्त ने कोरोना से बचाव के लिए शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने को लेकर निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां ठहरे हुए लोगों से चर्चा की. वहीं क्वॉरेंटाइन सेंटरों में उपलब्ध संसाधनों को लेकर कमिश्नर ने संतोष व्यक्त किया.
![commissioner inspected two quarantine centers in raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-arang-commissioner-visit-cgc10096_20052020200757_2005f_1589985477_439.jpg)
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में बैंगलोर, हैदराबाद और हरियाणा से आए हुए 6 मजदूरों को यहां रखा गया है. इसी तरह खमतराई स्कूल में बैंगलोर से आए 8 मजदूरों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त ने कोरोना से बचाव के लिए जारी किए शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने के साथ स्वच्छता और वृक्षारोपण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए.
पढ़े:शराब दुकानों को बंद कराने के लिए याचिका दायर, हाईकोर्ट ने शासन से मांगा जवाब
व्यवस्थाओं को लेकर जताया संतोष
दोनों क्वॉरेंटाइन सेंटरों में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. जिसे देखकर कमिश्नर ने यहां की व्यवस्था के प्रति संतोष जाहिर किया.इसके साथ ही क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों ने भी व्यवस्था को लेकर संतुष्टि जताई. यहां रहने वाले लोगों को सावधानी और सुरक्षा को देखते हुए उनके घरवालों से नहीं मिलने दिया जा रहा है. मैनेजमेंट के माध्यम से इन्हें घर का भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है. निरीक्षण को दौरान आरंग के अनुविभागीय दंडाधिकारी विनायक शर्मा, तहसीलदार नरेंद्र बंजारा, बीएमओ डॉक्टर राय, नगर पालिका सीएमओ सौरभ शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.