रायपुर: कॉलेजों में 3 मार्च से शुरू हुई ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. इससे पहले स्कूल महाविद्यालय और तकनीकी शिक्षा संस्थानों को भी 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं आंगनबाड़ी केंद्र भी 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है.
प्रदेश में अब तक एक भी कोरोना वायरस के मरीज नहीं मिले हैं, लेकिन सरकार लगातार वायरस से बचाव के लिए काम कर रही है. कोरोना वायरस के कारण इस बार होली से पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया था. साथ ही सरकार ने जहां भी बायोमैट्रिक सिस्टम से पंच लग रहा था. उस पर भी सरकारी संस्थाओं में रोक लगाई गई है. इस बार शासन से संबंधित लोगों ने होली मिलन कार्यक्रम तक से दूरी बनाए रखी है.