रायपुर: कलेक्टर एस भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्म्द आरिफ एच शेख और नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार ने मंगलवार रायपुर शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों पर ट्रैफिक और यातायात व्यवस्था का मुआयना किया और बेहतर करने के संबंध में चर्चा की.
बता दें कि सोमवार से ही ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए शहर के 10 चौक चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना सिट बेल्ट और और रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.
लोगों को जागरूक कर रही यातायात पुलिस
पिछले कई महीनों से रायपुर ट्रैफिक पुलिस कई तरह के अभियान चलाकर ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसे देखते हुए ये कार्रवाई की गई है.