रायपुर: छत्तीसगढ़ में हर दिन ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस बीच मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि नए साल पर कुछ क्षेत्रों में बारिश होगी. बारिश के बाद प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना जताई जा रही है. दरअसल, नए साल की शुरुआत हो चुकी है. मौसम विभाग के मुताबिक साल के पहले दिन पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.
कई क्षेत्रों में बारिश के आसार: मौसम विभाग की मानें तो 24 घंटे के दौरान प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट की संभावना है. रविवार को प्रदेश में न्यूनतम तापमान नारायणपुर जिले में 9.4 डिग्री दर्ज की गई है. बात अगर रायपुर की करें तो रायपुर में न्यूनतम तापमान रविवार को 16.5 डिग्री दर्ज किया गया. बीते एक सप्ताह के दौरान राजधानी के न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है.
छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि, "साल के पहले दिन सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है. सोमवार को प्रदेश का मौसम ड्राई रहेगा. हालांकि कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि हो सकती है. अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक नीचे गिर सकता है. सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है."
छत्तीसगढ़ के जिलों का तापमान: रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री दर्ज किया गया. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री दर्ज किया गया. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री दर्ज किया गया. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री दर्ज किया गया. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री दर्ज की गई. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री दर्ज किया गया. दुर्ग का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री दर्ज किया गया. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश में रविवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान नारायणपुर जिले में 9.4 डिग्री, अंबिकापुर में 10.4 डिग्री, बलरामपुर में 10.6 डिग्री और कोरिया में 11.1 डिग्री दर्ज किया गया.