नई दिल्ली/रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय का शनिवार को दिल्ली दौरा है. दिल्ली में सीएम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्र के अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे.
छत्तीसगढ़ के विकास से जुड़ी योजानाओं पर होगी चर्चा: बताया जा रहा है कि सीएम विष्णुदेव साय पीएम मोदी और केंद्र सरकार के अन्य नेताओं के साथ चर्चा करेंगे. इस बातचीत में छत्तीसगढ़ के विकास से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा हो सकती है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद सीएम साय वित्त मंत्री से भी मुलाकात करेंगे.
साय का दूसरा दिल्ली दौरा: छत्तीसगढ़ का सीएम बनने के बाद विष्णुदेव साय का दूसरा दिल्ली दौरा है. इससे पहले विष्णुदेव साय शपथ ग्रहण के बाद दिल्ली गए थे. यहां आलाकमान से उन्होंने मुलाकात की थी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से उन्होंने भेंट की थी. अब इस बार वह दूसरी बार दिल्ली जा रहे हैं. यहां वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.
सीएम साय ने पीएम मोदी और केंद्र का जताया आभार: केंद्र की तरफ से करों की राशि का भुगतान छत्तीसगढ़ को करने पर सीएम विष्णुदेव साय ने केंद्र सरकार का आभार जताया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त किया है.इससे हमें छत्तीसगढ़ की जनता से किए गए वादों को पूरा करने के लिए बल मिलेगा. केंद्र ने छत्तीसगढ़ सरकार को 2485.79 करोड़ रूपए की किश्त जारी की है. यह किश्त 11 दिसंबर 2023 को जारी की गई राशि के अलावा है.