रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव, डीजीपी, सभी रेंजों के पुलिस महानिरीक्षक, संभागायुक्त, कलेक्टर्स और एसपी की बैठक ली. बैठक के दौरान सीएम ने बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने के निर्देश दिए. साथ ही सीएम ने चिटफंड कंपनियों पर की जा रही कार्रवाई की समीक्षा भी की.
बैठक के दौरान सीएम ने कलेक्टर और एसपी को प्रदेश में माइक्रो फाइनेंस का काम करने वाली संस्थाओं की पूरी जानकारी रखने के निर्देश दिए. साथ ही चिटफंड और माइक्रो फाइनेंस कंपनियों द्वारा आम जनता ठगी का शिकार न हो इसके लिए पुलिस अधीक्षकों और अन्य पुलिस अधिकारियों को पूरी सतर्कता से काम करने के निर्देश दिए.
बैठक में सीएम ने कोरिया में माइक्रो फाइनेंस कंपनी की गतिविधि पाए जाने की जानकारी मिलने पर नाराजगी जताई. बलौदाबाजार जिले में चिटफंड कंपनी एसयूएस की 35 लाख रुपए की संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की गई है.
स्थिति पर नियंत्रण करने के निर्देश
सीएम ने कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने पर त्वरित रिस्पॉन्स कर स्थिति पर नियंत्रण के निर्देश दिए. साथ ही महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए थाना प्रभारियों और आरक्षकों को संवेदनशील होने की हिदायत दी.