रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने देसी अंदाज के लिए मशहूर हैं.उनके इसी अंदाज के कारण उनकी फैन फॉलोइंग भी कम नहीं है.भले ही भूपेश बघेल आज छत्तीसगढ़ के सीएम बन गए हो.लेकिन अपने देसी तौर तरीके और त्यौहारों को पारंपरिक रीति से मनाने का रिवाज उन्होंने नहीं छोड़ा. किसान परिवार से आने वाले भूपेश बघेल का परिवार एक आम छत्तीसगढ़िया परिवार की ही तरह हर त्यौहार मनाता है.ऐसा ही एक त्यौहार तीजा पोला है.जिसकी तैयारियां सीएम हाउस में की जा रही है.
-
तीजा पोरा आवत हे। हर साल असन मुक्ति हा रोटी पीठा बनाए बर भिड़ गे हे। खुर्मी छना गे, ठेठरी बनत हे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जम्मो छत्तीसगढ़वासी मन ला तिहार के गाड़ा गाड़ा बधाई। pic.twitter.com/jqYj1ue6Vq
">तीजा पोरा आवत हे। हर साल असन मुक्ति हा रोटी पीठा बनाए बर भिड़ गे हे। खुर्मी छना गे, ठेठरी बनत हे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 12, 2023
जम्मो छत्तीसगढ़वासी मन ला तिहार के गाड़ा गाड़ा बधाई। pic.twitter.com/jqYj1ue6Vqतीजा पोरा आवत हे। हर साल असन मुक्ति हा रोटी पीठा बनाए बर भिड़ गे हे। खुर्मी छना गे, ठेठरी बनत हे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 12, 2023
जम्मो छत्तीसगढ़वासी मन ला तिहार के गाड़ा गाड़ा बधाई। pic.twitter.com/jqYj1ue6Vq
सीएम हाउस में तीजा पोरा की तैयारी : छत्तीसगढ़ का लोकप्रिय त्यौहार तीजा पोरा कुछ दिनों बाद है. तीजा में महिलाएं पति की लम्बी आयु के लिए व्रत रखती हैं. इस त्यौहार में बनने वाले पकवानों को महिलाएं अपने हाथों से घर में ही बनाती है.इसके बाद महिलाएं अपने मायके जाकर इस त्यौहार को मनाएंगी.लिहाजा सीएम हाउस में भी इस पर्व को लेकर तैयारी शुरु हो चुकी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगों के बीच साझा की है. जिसमें किचन में मुक्तेश्वरी किसी आम महिला की तरह ही पकवान बनाते दिखाई दे रही हैं.
सोशल मीडिया पर तस्वीरें की साझा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की .जिसमें उनकी पत्नी पकवान बनाते हुए दिख रहीं हैं. सीएम ने लिखा है कि- तीजा पोरा आवत हे. हर साल असन मुक्ति हा रोटी पीठा बनाए बर भिड़ गे हे. खुर्मी छना गे, ठेठरी बनत हे.जम्मो छत्तीसगढ़वासी मन ला तिहार के गाड़ा गाड़ा बधाई.
छत्तीसगढ़ में तीजा त्यौहार में सरकारी अवकाश : भूपेश सरकार ने तीजा और पोरा त्यौहार के अवसर पर प्रदेश में सरकारी छुट्टी भी घोषित की है. हर साल की तरह इस साल भी मुख्यमंत्री आवास में तीजा पोरा तिहार बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दौरान महिलाएं बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर त्यौहार मनाएंगी.