रायपुर: सीएम हाउस में 5 फरवरी बुधवार को आयोजित होने वाला 'जनचौपाल भेंट-मुलाकात' का कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित रहेगा. बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली में हैं. दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में सीएम भूपेश कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे हैं. बघेल 6 फरवरी तक दिल्ली दौरे पर रहेंगे.
दिल्ली कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भूपेश बघेल भी शामिल हैं. बघेल दिल्ली में चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे हैं. यहां वे आमसभा और रोड शो करके जनता से कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे हैं. बता दें कि इससे पहले सीएम भूपेश महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव में भी पार्टी के लिए प्रचार कर चुके हैं. यहां कांग्रेस के लिए बेहतर नतीजे भी सामने आए थे.