रायपुर : 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 125 वीं जयंती पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कृषि विश्वविद्यालय के बायोटेक इन्क्यूबेशन सेन्टर का शुभारंभ करेंगे. एग्री-बिजनेस इंक्यूबेशन और उत्पादन केन्द्र का भी शुभारंभ करेंगे.
ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान बघेल 30 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे बायोटेक इन्क्यूबेशन सेन्टर भवन का शिलान्यास करेंगे. सीएम 2 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित एग्री-बिजनेस इंक्यूबेशन और उत्पादन केन्द्र का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंत्री रविन्द्र चौबे करेंगे.
पढ़ें : बोर्ड परीक्षा: 15 अप्रैल से 10वीं, 3 मई से 12वीं की एग्जाम
2 चरण में पूरा होगा काम
प्रथम चरण में विश्वविद्यालय परिसर में बायोटेक इन्क्यूबेशन सेन्टर की स्थापना की जा रही है. सेन्टर की स्थापना 2 साल में पूरी कर ली जाएगी. परियोजना के दूसरे चरण में रायपुर के आरंग तहसील के मुनगी गांव में 9.59 हेक्टेयर भूमि पर बिजनेस इन्टरप्राइज जोन की स्थापना की जाएगी. राज्य शासन ने मुनगी गांव में भूमि आवंटित कर दी है.
कंपनियों को 3 साल तक मिलेगी खास सुविधाएं
इस केन्द्र में 23 कंपनियों को 3 साल तक अनुसंधान, तकनीकी और अधोसंरचना सुविधाएं दी जाएगी. बायोटेक्नालॉजी पार्क में एग्री बायोटेक, हेल्थ केयर बायोटेक, फूड प्रोसेसिंग और कृषि आधारित वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स की कंपनियों को प्राथमिकता दी जाएगी.