रायपुर : सीएम भूपेश बघेल अभनपुर के गांव तामासिवनी में भेंट मुलाकात कार्यक्रम किया. भेंट मुलाकात को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि '' तामसिवनी को बहुत समय से जान रहा हूं. आज 43 साल बाद मैं अपने मित्र से भेंट कर रहा हूं, जो मेरे रूम पार्टनर भी थे, आज वो गरियाबंद में प्रिंसिपल पद पर हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें अपने पास बुलवाया.इस दौरान पुराने मित्र से मिलकर वो काफी खुश हुए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि "राज्य शासन की योजनाओं का जमीनीस्तर पर क्रियान्वयन जानने के लिए मैं यहां पर आया हूं.'' मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तामासिवनी भेंट-मुलाकात के दौरान समाज कल्याण और कृषि विभाग के हितग्राहियों को सामग्री का वितरण किया. जिसमें समाज कल्याण विभाग विभाग के 2 हितग्राहियों को बैटरी चलित ट्रायसाइकिल और कृषि विभाग से 8 हितग्राहियों को बैटरी स्पेयर सामग्री का वितरण किया. इस अवसर उन्होंने एक हितग्राही को विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी दी.
खोरपा में साहू परिवार के यहां किया भोजन : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत अभनपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम खोरपा पहुंचे. मुख्यमंत्री ग्राम खोरपा में अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के पहले जयराम साहू के आतिथ्य में भोजन किया. मुख्यमंत्री का जयराम साहू के परिवारजनों ने घर के मुख्य द्वार पर तिलक-आरती किया. फिर पुष्प-गुच्छ और गमछा भेंटकर उनका आत्मीय स्वागत किया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू उपस्थित थे.मुख्यमंत्री ने साहू परिवार के सदस्यों के साथ परोसे गए स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी भोजन का स्वाद लिया. परिवार ने पूरी आत्मीयता के साथ मुख्यमंत्री को भोजन में चावल, दाल, रोटी के साथ लाल भाजी, मुनगा बड़ी की सब्जी, बोहार भाजी, खट्टी भिंडी, सलाद और पापड़ परोसा.मुख्यमंत्री के साथ भोजन करके साहू परिवार गदगद हो गया. मुख्यमंत्री ने स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी भोजन के लिए जयराम साहू एवं उनके परिजनों को उपहार भेंटकर धन्यवाद दिया.
ये भी पढ़ें- फिल्मी पर्दे के सितारे छत्तीसगढ़ में लगाएंगे चौके छक्के,जानिए मैच का शेड्यूल
ग्राम पंचायत खोरपा में कई सौगातों की घोषणा : इसके बाद सीएम बघेल ने खोरपा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम का शुभारंभ किया. सीएम भूपेश ने इस दौरान कहा कि वो योजनाओं की जानकारी लेने के लिए आएं हैं.जमीनी स्तर पर शासन की योजनाओं का क्या हाल है. ये जानने के लिए वो भेंट मुलाकात कार्यक्रम कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने योजनाओं से लाभान्वित लोगों से मुलाकात भी की.
ग्राम खोरपा में उप तहसील कार्यालय खोला जायेगा.ग्राम खोरपा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोला जायेगा.ग्राम सारखी में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोली जायेगी.ग्राम सलोनी से कोलर तक नयी सड़क का निर्माण करवाया जायेगा.नगर पंचायत अभनपुर को नगरपालिका का दर्जा दिया जायेगा.अभनपुर के 30 बिस्तर अस्पताल की क्षमता 50 बिस्तर की जायेगी.ग्राम बेंद्री में नया उप स्वास्थ्य केंद्र खोला जायेगा.ग्राम कोलर और टेकारी में उप स्वास्थ्य केंद्रों हेतु नवीन भवन का निर्माण करवाया जायेगा.अभनपुर पुराने नेशनल हाईवे को गौरव पथ निर्माण. शासकीय हायर सेकेन्डरी स्कूल छछानपैरी का नामकरण स्व. आशाराम डहरिया जी के नाम पर किया जाएगा.खोरपा में आई टी आई का निर्माण किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ को मिली दो तहसीलों की सौगात: छत्तीसगढ़ को नई तहसीलों और नगरपालिका की सौगात मिली है. राजनांदगांव के कुमरदा और जशपुर के बागबहार को नई तहसील बनाया जाएगा. बागबहार को नई तहसील बनाने का प्रस्ताव पास किया गया है. इसकी अधिसूचना का प्रकाशन हो गया है. तीन साल पहले सीएम बघेल ने इसकी घोषणा की थी. सीएम बघेल ने अभनपुर को नगरपालिका बनाने की बात कही है. इसके अलावा खोरपा में उप तहसील कार्यालय एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने की घोषणा सीएम ने की है.